इटावा/प्रयागराजः आगरा से वाराणसी के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन का स्वागत और हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम इटावा रेलवे स्टेशन पर रखा गया था. समाजवादी पार्टी से सांसद जितेंद्र दोहरे और उनके कार्यकर्ता, भारतीय जनता पार्टी से विधायक सरिता भदौरिया और भाजपा पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, राज्य सभा सांसद गीता शाक्य सहित दोनों पार्टियों के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और लोग स्टेशन पर मौजूद थे. लेकिन जब वंदे भारत आगरा से बनारस जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का समय हुआ तभी पीछे से धक्का लगने के कारण सदर विधायक सरिता भदौरिया ट्रेन के आगे प्लेटफार्म के नीचे पटरियों पर गिर गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में विधायक को उठाया. इसके बाद सभी ने वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रयागराज में भव्य स्वागतः वहीं, देर शाम आगरा से वाराणसी के लिए चली वंदे भारत प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची. जहां पर चीफ गेस्ट और यात्रियों के सामने ढोल नगाड़े बजाकर पूरी भव्यता के साथ स्वागत किया गया. भारत ट्रेन के यात्रियों का पुष्प वर्षा कर और माला पहनाकर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वागत किया. इसके साथ ही महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल ने ट्रेन और उसमें सवार यात्रियों का स्वागत किया. प्रयागराज जंक्शन पर इस ट्रेन के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम रेलवे अफ़सरों के साथ ही स्कूली छात्र भी मौजूद रहे. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस मौके पर पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा देश और प्रदेश में करवाये जा रहे कार्यों को गिनाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवें नबंर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है और अब उसे दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थ व्यवस्था वाला देश बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है.
20 कोच वाली पहली वंदे भारतः मंत्री गोपाल नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद से सात वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देशवासियों को दी है. इसी में यूपी को आठ कोच की एक नई वंदे भारत ट्रेन जो आगरा से बनारस के बीच चलेगी. जबकि दिल्ली से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का न सिर्फ रंग बदलकर भगवा कर दिया गया है. बल्कि उसमें 4 कोच बढ़ाकर उसे देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन बना दिया गया है. स्पेशल ट्रेन के तौर पर प्रयागराज पहुंची 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन करीब आधे घंटे ठहरने के बाद वापस वाराणसी भेज दिया गया है. यह ट्रेन नियमित रूप से 17 सितंबर से वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने लगेगी.