ETV Bharat / state

AAP पार्षदों का भाजपा में शामिल होने पर बोले सहीराम पहलवान- यह जनता के वोटों का अपमान - MCD Wards Committee Election - MCD WARDS COMMITTEE ELECTION

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पार्षदों का भाजपा में शामिल होने को लेकर AAP विधायक सहीराम पहलवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्षदों का भाजपा में जाना जनता के वोट का अपमान है.

Delhi News
आप विधायक सहीराम पहलवान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 4:41 PM IST

आप विधायक सहीराम पहलवान (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इस कड़ी में बीते दिनों कई पार्षद और विधायक पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. हाल में तुगलकाबाद विधानसभा से दो निगम पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. इसको लेकर तुगलकाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक सहीराम पहलवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्षदों का भाजपा में जाना जनता के वोट का अपमान है.

सहीराम पहलवान ने कहा कि यह विचारों की लड़ाई है. शायद जो लोग पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं उनको आम आदमी पार्टी का विचार पसंद नहीं आया होगा. जो दोनों हमारे पार्षद पार्टी छोड़कर गए हैं, शायद भाजपा एक को मेयर बनने वाला है और दूसरे को अध्यक्ष बनने वाला है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दो साल पहले पार्टी की टिकट लेने के लिए पीछे-पीछे घूम रहे थे, तब घुटन क्यों नहीं हो रही थी. यह पार्टी का अपमान नहीं है, बल्कि उस जनता का अपमान है. जिन्होंने इनको आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जिताया. यह जनता का अपमान है और जनता के विश्वास को इन लोगों ने तोड़ा है.

ये भी पढ़ें: मंत्री आत‍िशी के आदेश पर सर्व‍िसेज व‍िभाग की सरकारी वकील पर एक्‍शन, PWD ने लगाया प्रत‍िबंध

हाल ही में भाजपा में आम आदमी पार्टी के पांच निगम पार्षद शामिल हुए हैं. जिनमें से तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से निगम पार्षद सुगंधा बिधूड़ी और हरकेश नगर की निगम पार्षद ममता पवन भाजपा में शामिल हुई है. दोनों ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा है कि हम लोग आम आदमी पार्टी में रहकर काम नहीं कर पा रहे थे. विधायक हमें काम करने से रोक रहे थे.

ये भी पढ़ें: MCD की सभी 12 जोनल समितियों के चुनाव की अधिसूचना जारी, चार सितंबर को होंगे चुनाव

आप विधायक सहीराम पहलवान (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इस कड़ी में बीते दिनों कई पार्षद और विधायक पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. हाल में तुगलकाबाद विधानसभा से दो निगम पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. इसको लेकर तुगलकाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक सहीराम पहलवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्षदों का भाजपा में जाना जनता के वोट का अपमान है.

सहीराम पहलवान ने कहा कि यह विचारों की लड़ाई है. शायद जो लोग पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं उनको आम आदमी पार्टी का विचार पसंद नहीं आया होगा. जो दोनों हमारे पार्षद पार्टी छोड़कर गए हैं, शायद भाजपा एक को मेयर बनने वाला है और दूसरे को अध्यक्ष बनने वाला है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दो साल पहले पार्टी की टिकट लेने के लिए पीछे-पीछे घूम रहे थे, तब घुटन क्यों नहीं हो रही थी. यह पार्टी का अपमान नहीं है, बल्कि उस जनता का अपमान है. जिन्होंने इनको आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जिताया. यह जनता का अपमान है और जनता के विश्वास को इन लोगों ने तोड़ा है.

ये भी पढ़ें: मंत्री आत‍िशी के आदेश पर सर्व‍िसेज व‍िभाग की सरकारी वकील पर एक्‍शन, PWD ने लगाया प्रत‍िबंध

हाल ही में भाजपा में आम आदमी पार्टी के पांच निगम पार्षद शामिल हुए हैं. जिनमें से तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से निगम पार्षद सुगंधा बिधूड़ी और हरकेश नगर की निगम पार्षद ममता पवन भाजपा में शामिल हुई है. दोनों ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा है कि हम लोग आम आदमी पार्टी में रहकर काम नहीं कर पा रहे थे. विधायक हमें काम करने से रोक रहे थे.

ये भी पढ़ें: MCD की सभी 12 जोनल समितियों के चुनाव की अधिसूचना जारी, चार सितंबर को होंगे चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.