पटनाः बिहार के पटना में युवक की हत्या मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव ने परिजनों से मुलाकात की. दरअसल, मामला जिले के मसौढ़ी की रेवां पंचायत के जलाल बिगहा गांव का है. युवक इमलेश कुमार का शव नहर में बरामद किया गया था. दानापुर विधायक रितलाल यादव पीड़ितों से मिलकर सांत्वना दिया है. विधायक ने मोबाइल फोन से मसौढी के स्थानीय पुलिस प्रशासन से बात कर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
सरकार पर साधा निशानाः विधायक ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 29 जनवरी को पीड़ित पक्ष ने मसौढ़ी थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया था. उसी वक्त पुलिस को एक्टिव मोड में आ जाती तो आज शायद इमलेश जीवित होता. विधायक ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि "नीतीश के पाला बदलने पर उनकी पुलिस प्रशासन भी पाला बदल चुकी है."
29 जनवरी को अपहरण हुआ थाः परिजनों के मुताबिक बीते 29 जनवरी को इमलेश कुमार को जहानाबाद जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोग घर से बुलाकर अपहरण कर लिए थे. इसके बाद से इमलेश कुमार अपने घर नहीं लौटा था. परीजनों ने मसौढी थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया था. रविवार की दोपहर उसका शव एक नहर में फेंका हुआ मिला था. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है.
कार्रवाई की मांगः युवक की हत्या के बाद परिजनों का रो रोकर हाल खराब है. परिजनों ने विधायक से कार्रवाई की मांग की है. हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. विधायक ने पुलिस प्रशासन से आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग की.
यह भी पढेंः
मसौढ़ी विधायक और एमएलसी ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, प्रशासन पर उदासीनता का लगाया आरोप
अपहृत युवक की बरामदगी को लेकर आगजनी, परिजनों ने पटना-गया स्टेट हाईवे को किया जाम
पटना में किशोर का शव बरामद, पिछले 23 जनवरी से था लापता, परिजनों को हत्या की आशंका