ETV Bharat / state

निजी वाहनों के बाद मालवाहकों पर भी 'विधायक प्रतिनिधि' का ठप्पा, विवाद बढ़ा तो दी ये सफाई

पिकअप पर विधायक प्रतिनिधि की प्लेट लगाने की तस्वीर वायरल होने के बाद आनन फानन में प्लेट हटाई गई.

MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR
Etv Bharat (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: निजी वाहनों में 'मंत्री', 'विधायक' और 'सांसद प्रतिनिधि' लिखकर खुद को वीआईपी बताने का चलन आम है, लेकिन अब यह चलन मालवाहकों तक पहुंच गया है. मनेंद्रगढ़ में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक मालवाहक पिकअप पर नंबर प्लेट के साथ 'विधायक प्रतिनिधि' की प्लेट लगी मिली. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद मामला गरमाया और गाड़ी मालिक को फजीहत झेलनी पड़ी है.

हटाई गई प्लेट: यह मामला मनेंद्रगढ़ का है, जहां गाड़ी मालिक अनमोल केशरवानी ने अपनी पिकअप पर 'विधायक प्रतिनिधि' का बोर्ड लगाया था. वायरल तस्वीर के बाद आलोचना शुरू हुई तो अनमोल ने तत्काल बोर्ड हटा दिया.

एमसीबी में मालवाहक गाड़ियों पर भी विधायक प्रतिनिधि की प्लेट (ETV Bharat Chhattisgarh)

विधायक प्रतिनिधि का परिवार जुड़ा विवाद से: गाड़ी मालिक अनमोल केशरवानी के पिता ललित केशरवानी का कहना है कि वह भरतपुर सोनहत विधानसभा विधायक रेणुका सिंह के विधायक प्रतिनिधि हैं. रेणुका सिंह ने ललित को हाईस्कूल चनवारीडांड़ का विधायक प्रतिनिधि बनाया है. लगभग पंद्रह दिन पहले, ललित ने अपने बेटे अनमोल के नाम से यह पिकअप खरीदी थी. पांच दिन पहले गाड़ी पर 'विधायक प्रतिनिधि' का बोर्ड लगाया गया.

विधायक प्रतिनिधि ने दी सफाई: यह मामला बढ़ता देख ललित केशरवानी ने सफाई देते हुए कहा कि ''यह बोर्ड बेटे ने मेरी जानकारी के बिना लगाया था.''

भाजपा नेता ने उठाए सवाल: भाजपा नेता हरित शर्मा ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई. हरित शर्मा ने कहा कि ''यह नियम के विरुद्ध है. ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी को कार्रवाई करनी चाहिए.'' उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों से संगठन की छवि धूमिल होती है और पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है.

स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में पीजी के तीन नए कोर्स, छत्तीसगढ़ शासन से मिली मंजूरी
भिलाई में बीएसपी अधिकारी को 3 माह सश्रम कारावास, जानिए पूरा मामला

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: निजी वाहनों में 'मंत्री', 'विधायक' और 'सांसद प्रतिनिधि' लिखकर खुद को वीआईपी बताने का चलन आम है, लेकिन अब यह चलन मालवाहकों तक पहुंच गया है. मनेंद्रगढ़ में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक मालवाहक पिकअप पर नंबर प्लेट के साथ 'विधायक प्रतिनिधि' की प्लेट लगी मिली. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद मामला गरमाया और गाड़ी मालिक को फजीहत झेलनी पड़ी है.

हटाई गई प्लेट: यह मामला मनेंद्रगढ़ का है, जहां गाड़ी मालिक अनमोल केशरवानी ने अपनी पिकअप पर 'विधायक प्रतिनिधि' का बोर्ड लगाया था. वायरल तस्वीर के बाद आलोचना शुरू हुई तो अनमोल ने तत्काल बोर्ड हटा दिया.

एमसीबी में मालवाहक गाड़ियों पर भी विधायक प्रतिनिधि की प्लेट (ETV Bharat Chhattisgarh)

विधायक प्रतिनिधि का परिवार जुड़ा विवाद से: गाड़ी मालिक अनमोल केशरवानी के पिता ललित केशरवानी का कहना है कि वह भरतपुर सोनहत विधानसभा विधायक रेणुका सिंह के विधायक प्रतिनिधि हैं. रेणुका सिंह ने ललित को हाईस्कूल चनवारीडांड़ का विधायक प्रतिनिधि बनाया है. लगभग पंद्रह दिन पहले, ललित ने अपने बेटे अनमोल के नाम से यह पिकअप खरीदी थी. पांच दिन पहले गाड़ी पर 'विधायक प्रतिनिधि' का बोर्ड लगाया गया.

विधायक प्रतिनिधि ने दी सफाई: यह मामला बढ़ता देख ललित केशरवानी ने सफाई देते हुए कहा कि ''यह बोर्ड बेटे ने मेरी जानकारी के बिना लगाया था.''

भाजपा नेता ने उठाए सवाल: भाजपा नेता हरित शर्मा ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई. हरित शर्मा ने कहा कि ''यह नियम के विरुद्ध है. ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी को कार्रवाई करनी चाहिए.'' उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों से संगठन की छवि धूमिल होती है और पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है.

स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में पीजी के तीन नए कोर्स, छत्तीसगढ़ शासन से मिली मंजूरी
भिलाई में बीएसपी अधिकारी को 3 माह सश्रम कारावास, जानिए पूरा मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.