ETV Bharat / state

गुंडरदेही में अवैध प्लाटिंग को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप, कांग्रेस विधायक बोले जानकारी के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई - illegal plating in Balod

गुंडरदेही क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर विधायक कुंवर सिंह निषाद ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कुंवर निषाद का आरोप है कि तीन बार निर्देश देने के बाद भी अवैध प्लाटिंग का काम नहीं रुका. जब से सरकार बनी है तब से अवैध प्लाटिंग के काम में बढ़ोतरी हुई है.

illegal plating in Gunderdehi
कांग्रेस विधायक बोले जानकारी के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 6, 2024, 7:37 PM IST

बालोद : गुण्डरदेही क्षेत्र के चैनगंज के समीप टेकापार गांव का है.जहां पर एक छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार पर कृषि जमीन को 14 हिस्सों में बांटकर प्लाटिंग की जा रही है. विधायक ने कहा कि अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई नहीं की गई तो सीधे आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा. इस दौरान विधायक ने बीजेपी नेताओं पर संरक्षण देने का आरोप भी लगाया.विधायक का आरोप है कि सारे नियमों को ताक पर रखकर अवैध प्लाटिंग की जा रही है. कृषि भूमि पर मुरुम बिछाकर प्लाटिंग की जा रही है. इस प्लाट में बालोद के एक व्यवसायी का नाम भी सामने आ रहा है.अवैध प्लाटिंग में अपना पैसा फंसाने वाले लोगों को बाद में सुविधाओं से महरूम होना पड़ सकता है. इस प्लॉट पर पहले फिल्म कलाकार पवन गांधी का नाम लिखा हुआ था. इसके बाद पवन गांधी का नाम हटा दिया गया है.

क्या होगी परेशानी ?: आपको बता दें कि पटवारी हल्का नंबर 00057 में 66/2, 67/1, 67/3, 67/4, 90/3, 90/1, 92, 93/3, 95, 94/1, 94/2, 98/3, 97/1, 96/2, 97/2 में वर्तमान में प्लाटिंग हुई है. तहसील कार्यालय थाना गुण्डरदेही के आसपास भी जमकर अवैध प्लाटिंग की गई है जिसे लेकर विधायक ने आंदोलन की चेतावनी दी है. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से लेकर दूसरे विभागों के अनुमति बगैर जमीन टुकड़ों में बेची जाती है तो ऐसी कॉलोनियों में ना तो सड़क बनाई जाती है, न ही पानी बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलती है. अवैध कॉलोनी बनाने वाले ओपन एरिया भी नहीं छोड़ते हैं.

''बीजेपी के लोग अवैध प्लाटिंग में मिले हैं. हमें जानकारी है चुनाव के बाद सब पर कार्रवाई की जाएगी. यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.इसके लिए अवैध प्लाटिंग के लिए तीन बार निर्देशित किया गया. कोई कार्रवाई नहीं हुई. विधानसभा में खसरा नंबर के साथ जानकारी दी गई है जिसमें कब्जे से लेकर अवैध प्लाटिंग की सारी जानकारी लिखी हुई है. अब कार्रवाई के लिए हम पीछे नहीं हटेंगे.'' कुंवर सिंह निषाद, विधायक

जिला प्रशासन ने कही कार्रवाई की बात: मामले में एसडीएम सुरेश साहू ने कहा कि अभी निर्वाचन के चलते थोड़ा प्लॉटिंग में समय नहीं दे पा रहा हूं बाकी जांच के लिए बोला हूं. टीम को प्रकरण बनाया जाएगा, कब से प्लॉटिंग हुई है कितने प्लॉट बिके हैं कितने जगहों पर प्लॉटिंग किया गया है किसके द्वारा किया जा रहा है उसके बाद पूरा प्रकरण बनाया जाएगा.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, श्रम निरीक्षक का तबादला आदेश किया निरस्त - Chhattisgarh High Court
आचार संहिता के दौरान रायपुर के धनेली में सड़क बनवाने जारी होगा टेंडर, जानिए क्यों - Chhattisgarh High Court
जग्गी हत्याकांड में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला, 28 की सजा बरकरार, याचिका खारिज - Jaggi Murder Case

बालोद : गुण्डरदेही क्षेत्र के चैनगंज के समीप टेकापार गांव का है.जहां पर एक छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार पर कृषि जमीन को 14 हिस्सों में बांटकर प्लाटिंग की जा रही है. विधायक ने कहा कि अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई नहीं की गई तो सीधे आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा. इस दौरान विधायक ने बीजेपी नेताओं पर संरक्षण देने का आरोप भी लगाया.विधायक का आरोप है कि सारे नियमों को ताक पर रखकर अवैध प्लाटिंग की जा रही है. कृषि भूमि पर मुरुम बिछाकर प्लाटिंग की जा रही है. इस प्लाट में बालोद के एक व्यवसायी का नाम भी सामने आ रहा है.अवैध प्लाटिंग में अपना पैसा फंसाने वाले लोगों को बाद में सुविधाओं से महरूम होना पड़ सकता है. इस प्लॉट पर पहले फिल्म कलाकार पवन गांधी का नाम लिखा हुआ था. इसके बाद पवन गांधी का नाम हटा दिया गया है.

क्या होगी परेशानी ?: आपको बता दें कि पटवारी हल्का नंबर 00057 में 66/2, 67/1, 67/3, 67/4, 90/3, 90/1, 92, 93/3, 95, 94/1, 94/2, 98/3, 97/1, 96/2, 97/2 में वर्तमान में प्लाटिंग हुई है. तहसील कार्यालय थाना गुण्डरदेही के आसपास भी जमकर अवैध प्लाटिंग की गई है जिसे लेकर विधायक ने आंदोलन की चेतावनी दी है. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से लेकर दूसरे विभागों के अनुमति बगैर जमीन टुकड़ों में बेची जाती है तो ऐसी कॉलोनियों में ना तो सड़क बनाई जाती है, न ही पानी बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलती है. अवैध कॉलोनी बनाने वाले ओपन एरिया भी नहीं छोड़ते हैं.

''बीजेपी के लोग अवैध प्लाटिंग में मिले हैं. हमें जानकारी है चुनाव के बाद सब पर कार्रवाई की जाएगी. यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.इसके लिए अवैध प्लाटिंग के लिए तीन बार निर्देशित किया गया. कोई कार्रवाई नहीं हुई. विधानसभा में खसरा नंबर के साथ जानकारी दी गई है जिसमें कब्जे से लेकर अवैध प्लाटिंग की सारी जानकारी लिखी हुई है. अब कार्रवाई के लिए हम पीछे नहीं हटेंगे.'' कुंवर सिंह निषाद, विधायक

जिला प्रशासन ने कही कार्रवाई की बात: मामले में एसडीएम सुरेश साहू ने कहा कि अभी निर्वाचन के चलते थोड़ा प्लॉटिंग में समय नहीं दे पा रहा हूं बाकी जांच के लिए बोला हूं. टीम को प्रकरण बनाया जाएगा, कब से प्लॉटिंग हुई है कितने प्लॉट बिके हैं कितने जगहों पर प्लॉटिंग किया गया है किसके द्वारा किया जा रहा है उसके बाद पूरा प्रकरण बनाया जाएगा.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, श्रम निरीक्षक का तबादला आदेश किया निरस्त - Chhattisgarh High Court
आचार संहिता के दौरान रायपुर के धनेली में सड़क बनवाने जारी होगा टेंडर, जानिए क्यों - Chhattisgarh High Court
जग्गी हत्याकांड में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला, 28 की सजा बरकरार, याचिका खारिज - Jaggi Murder Case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.