जामताड़ा: जिले के कालाझरिया में देर रात हुए ट्रेन हादसे को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने जहां इस हादसे के लिए रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, वहीं बीजेपी ने रेलवे प्रशासन पर किसी भी तरह की लापरवाही के आरोप से इनकार किया है.
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रेलवे की लापरवाही के कारण दो लोगों की जान चली गयी और उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. उन्होंने गुरुवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में भी इसकी मांग उठाई.
बीजेपी ने बताया रेलवे को बदनाम करने की साजिश
वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा है कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गयी. रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी अलर्ट रहे. मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है. विपक्ष केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और घटना के बारे में अफवाह फैलाकर रेलवे को बदनाम करने की साजिश का भी आरोप लगाया.
इस घटना पर ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.
क्या है पूरी घटना?
घटना के बारे में बताया जाता है कि भागलपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस डाउन लाइन से गुजर रही थी, तभी कालाझरिया के पास तकनीकी कारणों से ट्रेन रुक गयी. बताया जा रहा है कि ट्रैक पर रेलवे लाइन का पत्थर टकराने से जोरदार आवाज हुई और काफी धुआं निकलने लगा. जिससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री काफी डर गए और ट्रेन दुर्घटना की अफवाह फैलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
यात्री ट्रेन से उतर कर इधर-उधर भागने लगे और ट्रैक पर आ गए. बताया जाता है कि इसी बीच आसनसोल से झाझा जा रही पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी. दो यात्री इस ट्रेन की चपेट में आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं लेकिन कितने यात्री घायल हुए. इसका कोई हिसाब-किताब न तो रेलवे प्रशासन के पास है और न ही किसी अन्य के पास. ऐसा माना जा रहा है कि घायल होने के बाद लोग खुद ही अस्पताल चले गए या ट्रेन में चढ़ गए.
यह भी पढ़ें: जामताड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: Jamtara Train Accident: आसनसोल डीआएम ने कहा- घटना की होगी पूरी जांच, हादसे में दो लोगों की हुई है मौत
यह भी पढ़ें: बोकारो में रेलकर्मी की मौतः ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आए दो रेलवे ट्रैक मैन