ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में विधायक बैठे आमरण अनशन पर, यह है मांग - MLA SAT ON HUNGER STRIKE

कोटा जिले के सुल्तानपुर में विभिन्न मांगों को लेकर विधायक चेतन पटेल अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने कई सवाल उठाए हैं.

MLA CHETAN PATEL,  DEMANDING CLEANLINESS IN SULTANPUR
सुल्तानपुर में विधायक बैठे आमरण अनशन पर. (ETV Bharat sultanpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 7, 2024, 5:09 PM IST

कोटाः जिले के सुल्तानपुर नगर में सफाई कर्मचारियों के 6 माह से अटके वेतन का भुगतान करने समेत पालिका मे फैली अव्यवस्थाएं दूर करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना जारी है. इस बीच सोमवार को पीपल्दा विधायक चेतन पटेल अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए.

विधायक बैठे अनशन परः विधायक के साथ कई कार्यकर्ता भी अनशनर पर बैठे हुए हैं. वहीं, बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी भी परिवार सहित धरने में शामिल हुए. विधायक चेतन पटेल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के वेतन और सुल्तानपुर पालिका की बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए बस स्टैंड पालिका रोड पर 5 दिन से धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर धरना से लेकर केंडल मार्च निकालने और सुल्तानपुर कस्बा बंद होने तक कई जतन हो चुके हैं. 'मैं आमरण अनशन पर हूं, लेकिन कलेक्टर यहां क्यों नहीं आते. विधायक ने कहा कि जनका को हल्के में नहीं लें, जनता की समस्या का निराकरण तो करना ही होगा.

पढ़ेंः कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आह्वान पर आज सुल्तानपुर कस्बा बंद, जानिए कारण - Congress Workers Protest

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अब हठधर्मिता की सारी हदें पार हो गई है. सफाई कर्मियों की हड़ताल और इतने प्रदर्शन होने के बाद भी जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब रात के समय भी अनिश्चितकालीन अनशन चलेगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है.

कोटाः जिले के सुल्तानपुर नगर में सफाई कर्मचारियों के 6 माह से अटके वेतन का भुगतान करने समेत पालिका मे फैली अव्यवस्थाएं दूर करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना जारी है. इस बीच सोमवार को पीपल्दा विधायक चेतन पटेल अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए.

विधायक बैठे अनशन परः विधायक के साथ कई कार्यकर्ता भी अनशनर पर बैठे हुए हैं. वहीं, बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी भी परिवार सहित धरने में शामिल हुए. विधायक चेतन पटेल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के वेतन और सुल्तानपुर पालिका की बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए बस स्टैंड पालिका रोड पर 5 दिन से धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर धरना से लेकर केंडल मार्च निकालने और सुल्तानपुर कस्बा बंद होने तक कई जतन हो चुके हैं. 'मैं आमरण अनशन पर हूं, लेकिन कलेक्टर यहां क्यों नहीं आते. विधायक ने कहा कि जनका को हल्के में नहीं लें, जनता की समस्या का निराकरण तो करना ही होगा.

पढ़ेंः कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आह्वान पर आज सुल्तानपुर कस्बा बंद, जानिए कारण - Congress Workers Protest

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अब हठधर्मिता की सारी हदें पार हो गई है. सफाई कर्मियों की हड़ताल और इतने प्रदर्शन होने के बाद भी जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब रात के समय भी अनिश्चितकालीन अनशन चलेगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.