रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय से सटे रुद्रप्रयाग-चोपड़ा मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य का विधायक भरत सिंह चौधरी ने शुभारंभ किया. वन टाइम मेंटेनेंस के तहत 13 किमी लंबी सड़क का 3.22 करोड़ की लागत से कार्य पूरा होगा. मोटरमार्ग डामरीकरण से विकास भवन, कोटेश्वर मंदिर, शंकराचार्य अस्पताल जाने वाले लोगों के साथ ही तल्लानागपुर क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी.
शुभारंभ अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि यह सड़क तल्लानागपुर क्षेत्र की मुख्य सड़क के साथ ही एक महत्वपूर्ण सड़क है. निरंतर सड़क के डामरीकरण की मांग की जा रही थी. इसके लिए उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने गुणवत्ता के साथ कार्य को संपादित करने के लिए विभाग को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही तल्लानागपुर के धारकोट में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होगा.
इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज और तल्लानागपुर पेयजल योजना फेज-2 का कार्य गतिमान है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में त्वरित गति के साथ विकास कार्य चल रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं से लाभांवित लोगों से सवांद किया और आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट एवं सपोर्ट देने की अपील की.
हॉटमिक्स से चमकेंगी सड़कें: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के डामरीकरण को लेकर 48 करोड़ की स्वीकृति मिली है. इसके लिए विधायक भरत चौधरी ने सरकार का आभार जताया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विकासखंड जखोली में तीन सड़कों के सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण (हॉटमिक्स बीसी) के लिए 48 करोड़ की धनराशि स्वीकृत होने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें बरसीर-रणधार-बधाणीताल सड़क सुदृढ़ीकरण और डामरीकरण लंबाई 26.35 किमी लागत 25.60 करोड़, अमकोटी-त्यूंखर-घरड़ा मखेत सड़क सुदृढ़ीकरण और डामरीकरण लंबाई 10 किमी लागत 9.50 करोड़, बड़ियारगड-धौढंगी से सौंराखाल सड़क सुदृढ़ीकरण और डामरीकरण लंबाई 13.57 किमी लागत 12.21 करोड़ से होगा. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बांगर पट्टी की बरसीर रणधार बधाणीताल सड़क है, जिसके हॉटमिक्स डामरीकरण के लिए क्षेत्र की जनता ने 2021 में जनांदोलन किया था.
ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने की पुरोला नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा, चुनाव में उत्तरकाशी की जनता से मांगा आशीर्वाद