ETV Bharat / state

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की परिवर्तन यात्रा, अमित मंडल ने गिनाई हेमंत सरकार की नाकामियां - MLA Amit Mandal Visit to PAKUR

Parivartan Yatra in Pakur. पाकुड़ में गोड्डा विधायक अमित मंडल ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत तीन विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण किया. इस दौरान विधायक ने बेरोजगारी, खतियान जैसे मुद्दों पर हेमंत सरकार पर हमला बोला है.

mla-amit-mandal-addressed-bjp-parivartan-yatra-in-pakur
लोगों को संबोधित करते अमित मंडल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2024, 12:56 PM IST

पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी का परिवर्तन यात्रा रथ भोगनाडीह से पाकुड़ पहुंचा. परिवर्तन यात्रा रथ के जिला के सीमा में प्रवेश करते ही भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जिले के लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर और पाकुड़ में चौक चौराहे पर गोड्डा विधायक अमित मंडल ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान विधायक ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने जो जनता से वादा किया था, महागठबंधन की सरकार बनने के बाद एक भी वादा नहीं निभाया. गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा हेमंत सोरेन के शासनकाल में हिन्दू समाज ही नहीं बल्कि यहां के आदिवासी समाज के लोगों पर भी हमला किया जा रहा है. यदि इस बार विधानसभा चुनाव में परिवर्तन नहीं हुआ तो यहां के लोगों को अपनी जमीन छोड़नी पड़ेगी.

संवाददाता टिंकू दत्ता की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

विधायक ने कहा कि परिवर्तन यात्रा को लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है और इस बार संथाल परगना ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के सभी सीटों पर हमारी जीत निश्चित है. हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने से पहले कहा था कि वह राज्य के लोगों को पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देंगे और यदि हम ऐसा नहीं कर पाएंगे तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे लेकिन वह भी नहीं किए.

विधायक अमित मंडल ने कहा कि राज्य में महिलाए सुरक्षित नहीं हैं. अपराध बढ़ गया और इस पर लगाम लगाने में हेमंत सरकार नाकाम साबित हुई. महिला थाना, फास्ट ट्रैक का गठन करेंगे, 1932 का खतियान लाएंगे, नियोजन एवं स्थानीय नीति लाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया, जिससे अब राज्यवासी परिवर्तन चाह रहे हैं.

विधायक ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को अपना मत देकर दिखा दिया है और इस बार के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन निश्चित रूप से होगा. मौके पर पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, शम्भू नंदन प्रसाद, कमल भगत, प्रो. अनुग्रहित प्रसाद साह, हिसाबी राय सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

ये भी पढ़ें: निगाहें चुनाव-निशाना गांडेय सीट! सीएम मोहन यादव परिवर्तन सभा में आदिवासी महिलाओं से करेंगे संवाद

ये भी पढ़ें: परिवर्तन सभा के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे झारखंड धाम मंदिर, की पूजा-अर्चना

पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी का परिवर्तन यात्रा रथ भोगनाडीह से पाकुड़ पहुंचा. परिवर्तन यात्रा रथ के जिला के सीमा में प्रवेश करते ही भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जिले के लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर और पाकुड़ में चौक चौराहे पर गोड्डा विधायक अमित मंडल ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान विधायक ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने जो जनता से वादा किया था, महागठबंधन की सरकार बनने के बाद एक भी वादा नहीं निभाया. गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा हेमंत सोरेन के शासनकाल में हिन्दू समाज ही नहीं बल्कि यहां के आदिवासी समाज के लोगों पर भी हमला किया जा रहा है. यदि इस बार विधानसभा चुनाव में परिवर्तन नहीं हुआ तो यहां के लोगों को अपनी जमीन छोड़नी पड़ेगी.

संवाददाता टिंकू दत्ता की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

विधायक ने कहा कि परिवर्तन यात्रा को लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है और इस बार संथाल परगना ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के सभी सीटों पर हमारी जीत निश्चित है. हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने से पहले कहा था कि वह राज्य के लोगों को पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देंगे और यदि हम ऐसा नहीं कर पाएंगे तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे लेकिन वह भी नहीं किए.

विधायक अमित मंडल ने कहा कि राज्य में महिलाए सुरक्षित नहीं हैं. अपराध बढ़ गया और इस पर लगाम लगाने में हेमंत सरकार नाकाम साबित हुई. महिला थाना, फास्ट ट्रैक का गठन करेंगे, 1932 का खतियान लाएंगे, नियोजन एवं स्थानीय नीति लाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया, जिससे अब राज्यवासी परिवर्तन चाह रहे हैं.

विधायक ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को अपना मत देकर दिखा दिया है और इस बार के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन निश्चित रूप से होगा. मौके पर पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, शम्भू नंदन प्रसाद, कमल भगत, प्रो. अनुग्रहित प्रसाद साह, हिसाबी राय सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

ये भी पढ़ें: निगाहें चुनाव-निशाना गांडेय सीट! सीएम मोहन यादव परिवर्तन सभा में आदिवासी महिलाओं से करेंगे संवाद

ये भी पढ़ें: परिवर्तन सभा के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे झारखंड धाम मंदिर, की पूजा-अर्चना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.