ETV Bharat / state

मसौढ़ी में भी मिलेगा दुनिया का सबसे महंगा आम, स्वाद और मिठास से भरपूर मियाजाकी की खेती शुरू - मियाजाकी आम

Miyazaki Mango In Masaurhi: दुनिया में जब भी किसी महंगे आम की चर्चा होती है तो सबसे पहले मियाजाकी का सामने आता है. यह दुनिया में अपने मिठास और स्वाद के नाम से जाना जाता है लेकिन इसकी कीमत सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत लाखों में है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में मियाजाकी आम
मसौढ़ी में मियाजाकी आम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 2:15 PM IST

मसौढ़ी के लोग खायेंगे मियाजाकी आम

मसौढ़ी: दुनिया का सबसे महंगा मियाजाकी आम है जो अपने मिठास और स्वाद के लिए जाना जाता है और इसमें कई तरह के प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाए जाते है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत ढाई लाख से 3 लाख प्रति किलो तक है. ऐसे में अब पटना जिले के मसौढी में भी किसान इस आम को अपने खेतों में लगाकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. हासांडीह गांव में शिक्षक सह किसान राहुल चंद्रा ने अपने खेतों में 20 मियाजाकी आम के पौधों को लगाकर प्रयोग किया है, जिसमें अभी मंजर आना शुरू हो गया है.

खेतों में लगाए 20 मियाजाकी आम के पौधे
खेतों में लगाए 20 मियाजाकी आम के पौधे
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है कीमत: इस खास आम को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. खास बात यह है कि आम का नाम जापान के मियाजाकी जगह की वजह से रखा गया है. किसान राहुल चंद्रा का कहना है कि "आम अपने अनूठे स्वाद और मिठास के लिए जाना जाता है. ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत ढाई लाख से 3 लाख प्रति किलोग्राम है." राहुल चंद्रा की माने तो उन्होंने अपने खेतों में कई तरह के फल लगाए हैं लेकिन पहली बार इस तरह के 20 आम के पौधे लगाए हैं. एक आम के पौधे की कीमत 8 से 10 हजार रुपए बताई जाती है.
मसौढ़ी के किसानों ने पहली बार लगाया ये आम
मसौढ़ी के किसानों ने पहली बार लगाया ये आम

इसे कहा जाता है एग ऑफ द सन: जापानियों ने दुनिया के सबसे महंगे आम को लगाकर इसे चर्चा का विषय बन दिया है और इसे लोग एग ऑफ द सन भी कहते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह अप्रैल महीने में लगाया जाता है और गर्मी के महीने में इसके फल आते हैं. दुनिया का सबसे महंगा आम मियाजाकी अब बिहार के एक छोटे से गांव मसौढी में भी देखने को मिलेगा. वहीं इस एक आम का वजन 350 ग्राम तक होता है, जो खाने के साथ देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है कीमत

पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे महंगा आम.. पूर्णिया के बगीचे में खिला है.. दाम जानकर हो जाएंगे हैरान

मसौढ़ी के लोग खायेंगे मियाजाकी आम

मसौढ़ी: दुनिया का सबसे महंगा मियाजाकी आम है जो अपने मिठास और स्वाद के लिए जाना जाता है और इसमें कई तरह के प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाए जाते है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत ढाई लाख से 3 लाख प्रति किलो तक है. ऐसे में अब पटना जिले के मसौढी में भी किसान इस आम को अपने खेतों में लगाकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. हासांडीह गांव में शिक्षक सह किसान राहुल चंद्रा ने अपने खेतों में 20 मियाजाकी आम के पौधों को लगाकर प्रयोग किया है, जिसमें अभी मंजर आना शुरू हो गया है.

खेतों में लगाए 20 मियाजाकी आम के पौधे
खेतों में लगाए 20 मियाजाकी आम के पौधे
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है कीमत: इस खास आम को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. खास बात यह है कि आम का नाम जापान के मियाजाकी जगह की वजह से रखा गया है. किसान राहुल चंद्रा का कहना है कि "आम अपने अनूठे स्वाद और मिठास के लिए जाना जाता है. ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत ढाई लाख से 3 लाख प्रति किलोग्राम है." राहुल चंद्रा की माने तो उन्होंने अपने खेतों में कई तरह के फल लगाए हैं लेकिन पहली बार इस तरह के 20 आम के पौधे लगाए हैं. एक आम के पौधे की कीमत 8 से 10 हजार रुपए बताई जाती है.
मसौढ़ी के किसानों ने पहली बार लगाया ये आम
मसौढ़ी के किसानों ने पहली बार लगाया ये आम

इसे कहा जाता है एग ऑफ द सन: जापानियों ने दुनिया के सबसे महंगे आम को लगाकर इसे चर्चा का विषय बन दिया है और इसे लोग एग ऑफ द सन भी कहते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह अप्रैल महीने में लगाया जाता है और गर्मी के महीने में इसके फल आते हैं. दुनिया का सबसे महंगा आम मियाजाकी अब बिहार के एक छोटे से गांव मसौढी में भी देखने को मिलेगा. वहीं इस एक आम का वजन 350 ग्राम तक होता है, जो खाने के साथ देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है कीमत

पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे महंगा आम.. पूर्णिया के बगीचे में खिला है.. दाम जानकर हो जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.