मसौढ़ी: दुनिया का सबसे महंगा मियाजाकी आम है जो अपने मिठास और स्वाद के लिए जाना जाता है और इसमें कई तरह के प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाए जाते है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत ढाई लाख से 3 लाख प्रति किलो तक है. ऐसे में अब पटना जिले के मसौढी में भी किसान इस आम को अपने खेतों में लगाकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. हासांडीह गांव में शिक्षक सह किसान राहुल चंद्रा ने अपने खेतों में 20 मियाजाकी आम के पौधों को लगाकर प्रयोग किया है, जिसमें अभी मंजर आना शुरू हो गया है.
इसे कहा जाता है एग ऑफ द सन: जापानियों ने दुनिया के सबसे महंगे आम को लगाकर इसे चर्चा का विषय बन दिया है और इसे लोग एग ऑफ द सन भी कहते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह अप्रैल महीने में लगाया जाता है और गर्मी के महीने में इसके फल आते हैं. दुनिया का सबसे महंगा आम मियाजाकी अब बिहार के एक छोटे से गांव मसौढी में भी देखने को मिलेगा. वहीं इस एक आम का वजन 350 ग्राम तक होता है, जो खाने के साथ देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है.
पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे महंगा आम.. पूर्णिया के बगीचे में खिला है.. दाम जानकर हो जाएंगे हैरान