ETV Bharat / state

जमीन से जुड़े रहने की अनुभूति देता है होली का त्योहार, मसौढ़ी के तारेगना में खेला जाती है मिट्टी होली - Holi Celebration - HOLI CELEBRATION

Holi In Masaurhi: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के गांव में पौराणिक परंपरा आज भी जीवंत है. ऐसे में होली की सुबह मिट्टी होली खेलने का रिवाज रहा है, कहते हैं कि मिट्टी होली जमीन से जुड़े रहने की अनुभूति देता है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में होली का त्योहार
मसौढ़ी में होली का त्योहार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 12:17 PM IST

मसौढ़ी मनाई गई मिट्टी होली

मसौढ़ी: होली का उत्साह बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक देखने को मिलता है. पटना के ग्रामीण इलाकों में खासकर मसौढ़ी क्षेत्र में रंगों से सब कुछ सराबोर नजर आया. लोग आपस में जश्न मनाते और उत्साहित होते नजर आएं. कई इलकों में आज भी होली का त्योहार मनाया जै रहा है. ऐसे में होली की सुबह मिट्टी होली खेलने की पौराणिक परंपरा रही है. कहा जाता है कि यह मिट्टी से जुड़े रहने की अनुभूति देता है मिट्टी होली. ऐसे में गांव में एक बड़ा सा गड्ढा खोदा जाता है जहां पर सभी मिट्टी घोलकर एक दूसरे को मिट्टी लगते नजर आते हैं.

मसौढ़ी में मिट्टी की होली
मसौढ़ी में मिट्टी की होली

राख से भी खेली जाती है होली: कहीं-कहीं पहले राख से भी होली खेली जाती है. होली में कई तरह की पौराणिक कथाएं हैं. मान्यताएं है जिसकी संस्कृति और सभ्यता आज भी गांव में जीवंत है क्योंकि ग्रामीण परिवेश में आज भी लोग वही पुराने रिवाज पर होली मनाते आ रहे हैं. फगुआ चढ़ने के 1 महीने पहले से ही हर किसी गांव में फगुआ गीत की ब्यार बहने लगती है उसके बाद होली के दिन पहली सुबह लोग राख होली और मीठी होली खेलते हैं.

मसौढ़ी में मिट्टी की होली
मसौढ़ी में मिट्टी की होली

40 सालों से खेली जा रही ऐसी होली: दोपहर से रंगों के साथ रंग उत्सव मनाते हुए पूरी धरती रंगों से साराबोर हो जाती है. वहीं देर शाम अबीर लगाने का रिवाज होता है. लोग अबीर लगाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं. मसौढ़ी की इस जगह पर पिछले 40 सालों से मिट्टी होली खेलने का रिवाज रहा है. पहले बुजुर्गों ने इसकी शुरुआत की थी उसके बाद आज की नई युवा पीढ़ी मीट्टी होली खेल रही हैं.

"पिछले 40 सालों से मसौढ़ी के तारेगना गांव में मिट्टी होली खेलने का रिवाज रहा है. आज भी यह परंपरा चली आ रही है. हम सभी युवा पीढ़ी भी आज मिट्टी से होली खेलते हैं और इससे मीट्टी से जुड़े रहने की अनुभूति होती है."-आशीष आनंद, ग्रामीण

पढ़े- मसौढ़ी में चढ़ने लगा फगुआ का रंग, 18 मार्च को होगा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

मसौढ़ी मनाई गई मिट्टी होली

मसौढ़ी: होली का उत्साह बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक देखने को मिलता है. पटना के ग्रामीण इलाकों में खासकर मसौढ़ी क्षेत्र में रंगों से सब कुछ सराबोर नजर आया. लोग आपस में जश्न मनाते और उत्साहित होते नजर आएं. कई इलकों में आज भी होली का त्योहार मनाया जै रहा है. ऐसे में होली की सुबह मिट्टी होली खेलने की पौराणिक परंपरा रही है. कहा जाता है कि यह मिट्टी से जुड़े रहने की अनुभूति देता है मिट्टी होली. ऐसे में गांव में एक बड़ा सा गड्ढा खोदा जाता है जहां पर सभी मिट्टी घोलकर एक दूसरे को मिट्टी लगते नजर आते हैं.

मसौढ़ी में मिट्टी की होली
मसौढ़ी में मिट्टी की होली

राख से भी खेली जाती है होली: कहीं-कहीं पहले राख से भी होली खेली जाती है. होली में कई तरह की पौराणिक कथाएं हैं. मान्यताएं है जिसकी संस्कृति और सभ्यता आज भी गांव में जीवंत है क्योंकि ग्रामीण परिवेश में आज भी लोग वही पुराने रिवाज पर होली मनाते आ रहे हैं. फगुआ चढ़ने के 1 महीने पहले से ही हर किसी गांव में फगुआ गीत की ब्यार बहने लगती है उसके बाद होली के दिन पहली सुबह लोग राख होली और मीठी होली खेलते हैं.

मसौढ़ी में मिट्टी की होली
मसौढ़ी में मिट्टी की होली

40 सालों से खेली जा रही ऐसी होली: दोपहर से रंगों के साथ रंग उत्सव मनाते हुए पूरी धरती रंगों से साराबोर हो जाती है. वहीं देर शाम अबीर लगाने का रिवाज होता है. लोग अबीर लगाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं. मसौढ़ी की इस जगह पर पिछले 40 सालों से मिट्टी होली खेलने का रिवाज रहा है. पहले बुजुर्गों ने इसकी शुरुआत की थी उसके बाद आज की नई युवा पीढ़ी मीट्टी होली खेल रही हैं.

"पिछले 40 सालों से मसौढ़ी के तारेगना गांव में मिट्टी होली खेलने का रिवाज रहा है. आज भी यह परंपरा चली आ रही है. हम सभी युवा पीढ़ी भी आज मिट्टी से होली खेलते हैं और इससे मीट्टी से जुड़े रहने की अनुभूति होती है."-आशीष आनंद, ग्रामीण

पढ़े- मसौढ़ी में चढ़ने लगा फगुआ का रंग, 18 मार्च को होगा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.