भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बीच लगी कतार के बीच अब मध्यप्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की. उन्होंने इस संबंध में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को पत्र भेजा. पत्र में उन्होंने अनुरोध किया है "वह प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका निभाने में असहज महसूस कर रहे हैं. अगर किसी और को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए सही समझें तो आप आगे बढ़ें." इस पत्र के मिलने के तुरंत बाद श्रीनिवास बीवी ने ग्वालियर के मितेन्द्र दर्शन सिंह को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया.
विक्रांत भूरिया ने क्यों की इस्तीफे की पेशकश
डॉ. विक्रांत भूरिया ने अपनी इस्तीफे की पेशकश की वजह अपने पत्र में बताई है. उन्होंने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को भेजे पत्र में लिखा "देश इस वक्त लोकतंत्र को बचाने की मुहिम में लगा हुआ है, इसके लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी पूरी शक्ति के साथ देशभर में दौरे और सभाएं कर रहे हैं. इस वक्त प्रत्येक लोकसभा सीट जीतना जितना कांग्रेस के लिए जरूरी है, उससे कहीं ज्यादा लोकतंत्र बचाना है. मेरे पिता कांतिलाल भूरिया रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं. इसके चलते मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका को मैं निभाने में खुद को असहज पा रहा हूं और अपने पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं."
ALSO READ: MP में कांग्रेस को एक और झटका, रीवा में त्रियुगी नारायण शुक्ला ने समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा |
विक्रांत भूरिया साल 2020 में बने थे अध्यक्ष
विक्रांत भूरिया का पत्र मिलने के बाद तुरंत बाद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ग्वालियर के मितेन्द्र दर्शन सिंह को मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. गौरतलब है कि विक्रांत भूरिया को पार्टी ने 2020 में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंने युवा कांग्रेस के चुनाव में संजय सिंह को हराया था. पिछले साल 2023 के विधानसभा चुनाव में विक्रांत भूरिया झाबुआ विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. विक्रांत भूरिया का कार्यकाल अच्छा रहा है.