पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग निवासी 14 वर्षीय फैजान के शव को बरामद किया गया है. फैजान पिछले 14 दिन से लापता था. शव की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इलाके में दहशत का माहौल है.
गुमशुदी का मामला दर्ज करवाया था: मिली जानकारी के अनुसार, परिजन को आशंका थी कि वह घर से गुस्सा होकर कहीं चला गया है. बाद में जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी काफी खोजबीन की गई. जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने स्थानीय थाना में गुमशुदी का मामला दर्ज करवाया था. ऐसे में गुरुवार को घर से महज 30 मीटर की दूरी पर उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
14 दिन से था लापता: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई आलम ने कहा कि उसका भाई मोहम्मद फैजान पिछले 14 दिन से घर से लापता था. हम लोगों को लगा कि वह किसी बात को लेकर गुस्सा में घर छोड़कर रिश्तेदार के यहां चला गया है. जब रिश्तेदारों से फोन से बातचीत की गई तो सभी ने इंकार कर दिया. इसके बाद हम लोगों ने फैजान के गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज करवाया.
घर से 30 मीटर दूरी पर मिला शव: वहीं, आज सुबह फैजान के दोस्त ने बताया कि उसका शव घर के बाहर पड़ा हुआ है. हमने जब बाहर आकर देखा तो घर से 30 मीटर की दूरी पर बगल के जमीन पर उसका शव पड़ा हुआ मिला. उसके शव से बदबू आ रही थी. हमने इसकी जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. परिवार वाले को आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया है.
"मृतक के परिजन द्वारा गुमशुदी का मामला दर्ज करवाया गया था. युवक नशीली पदार्थ का सेवन करता था. आनुमान लगाया जा रहा कि उसी मामले में यह घटना घटी होगी. पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही सारी बात सामने आएगी." - राजीव कुमार, सदर थाना अध्यक्ष