ETV Bharat / state

सुपौल में घर से एक किलोमीटर दूर शख्स का सिर बरामद, एक सप्ताह से था लापता - Murder In Supaul - MURDER IN SUPAUL

Murder In Supaul: सुपौल में एक व्यक्ति के सिर कटे शव को बुधवार को बरामद कर लिया गया था. वहीं, पुलिस ने गुरुवार को खोजबीन के दौरान उसके घर से एक किलोमीटर दूर सिर को भी बरामद कर लिया है. बता दें कि व्यक्ति पिछले एक सप्ताह से लापता था. वहीं, इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Murder In Supaul
सुपौल में निर्माणाधीन मकान से मिला सिर कटा शव (reporter)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 8:13 PM IST

सुपौल: सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान से सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मृतक की पहचान परसरमा निवासी 55 वर्षीय नंदकिशोर झा के रूप में हुई थी. वहीं, सदर पुलिस ने गुरुवार को निर्माणाधीन मकान से करीब एक किलोमीटर दूर एक कुएं से मृतक के सि‍र को बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

जमीन विवाद में गला रेतकर हत्या: वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को ही एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया था. बताया जा रहा कि जमीन विवाद में नंदकिशोर की गला रेतकर हत्या की गई है. शव को छिपाने के लिए मृतक के ही निर्माणाधीन घर में जमीन के अंदर शव को गाड़ दिया गया था. जबकि उसके सिर को करीब एक किलोमीटर दूर एक कुंआ में फेंक दिया गया था.

किसी की नहीं लगी भनक: घटना को इतने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था कि एक सप्ताह तक किसी की इसकी भनक तक नहीं लगी. घटना को लेकर मृतक के पुत्र रोशन कुमार झा ने बताया कि उनके पिताजी गांव में अकेले रहते थे. वे अपनी मां के साथ दिल्ली में रहता था. पिताजी के लापता होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा मिली थी. जिसके बाद अपनी मां के साथ 29 अप्रैल को गांव आया.

मिट्टी खोदकर शव निकाला: उन्होंने रिश्तेदार एवं आस पास के लोगों से पिता के बारे जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. बाद में 1 मई को निर्माणाधीन मकान के शौचालय से बदबू आने लगी थी, परिजनों ने जाकर देखा तो एक जगह की मिट्टी मुलायम लगी. लगा कि यहां मिट्टी को खोदा गया है.

मौके पर पहुंची एफएसएल टीम: वहीं, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने उक्त स्थान की खुदाई कर पिता के सिर कटी लाश बरामद किया. मौके पर भागलपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने एक किलोमीटर दूर एक कुआं से पिता का सि‍र बरामद किया.

पूरे परिवार घर से फरार: मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पड़ोसी परसरमा वार्ड नंबर 3 निवासी बैद्यनाथ मिश्रा से पुराना जमीन विवाद चल रहा है. उनका नाती अशोक कुमार मिश्रा रात्रि में कह रहा था कि पहले अपने पिता के लाश को खोजो, अगर मिल जाएगा तो हम सरकारी गवाह बन जायेंगे. सुबह जैसे ही पुलिस घर पर पहुंची की पूरे परिवार के साथ घर से फरार हो गया.

पड़ोसी पर मामला दर्ज: मृतक के पुत्र ने आशंका जाहिर की है कि अशोक कुमार मिश्रा ने अपने परिवार के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से पिता की हत्या कर शव को गाड़ दिया है. मृतक के पुत्र ने सदर थाना में अशोक मिश्रा, उसके पिता सुशील कुमार मिश्रा, भाई अशीष कुमार मिश्रा व मां नवीना देवी के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने चारों को हिरासत में लिया है.

"मामले में चार नामजद अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है." - अरूण कुमार, सदर थानाध्यक्ष, सुपौल

इसे भी पढ़े- समस्तीपुर में बुजुर्ग महिला का सिर कटा शव बरामद, डॉग स्क्वायड के साथ जांच में जुटी पुलिस

सुपौल: सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान से सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मृतक की पहचान परसरमा निवासी 55 वर्षीय नंदकिशोर झा के रूप में हुई थी. वहीं, सदर पुलिस ने गुरुवार को निर्माणाधीन मकान से करीब एक किलोमीटर दूर एक कुएं से मृतक के सि‍र को बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

जमीन विवाद में गला रेतकर हत्या: वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को ही एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया था. बताया जा रहा कि जमीन विवाद में नंदकिशोर की गला रेतकर हत्या की गई है. शव को छिपाने के लिए मृतक के ही निर्माणाधीन घर में जमीन के अंदर शव को गाड़ दिया गया था. जबकि उसके सिर को करीब एक किलोमीटर दूर एक कुंआ में फेंक दिया गया था.

किसी की नहीं लगी भनक: घटना को इतने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था कि एक सप्ताह तक किसी की इसकी भनक तक नहीं लगी. घटना को लेकर मृतक के पुत्र रोशन कुमार झा ने बताया कि उनके पिताजी गांव में अकेले रहते थे. वे अपनी मां के साथ दिल्ली में रहता था. पिताजी के लापता होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा मिली थी. जिसके बाद अपनी मां के साथ 29 अप्रैल को गांव आया.

मिट्टी खोदकर शव निकाला: उन्होंने रिश्तेदार एवं आस पास के लोगों से पिता के बारे जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. बाद में 1 मई को निर्माणाधीन मकान के शौचालय से बदबू आने लगी थी, परिजनों ने जाकर देखा तो एक जगह की मिट्टी मुलायम लगी. लगा कि यहां मिट्टी को खोदा गया है.

मौके पर पहुंची एफएसएल टीम: वहीं, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने उक्त स्थान की खुदाई कर पिता के सिर कटी लाश बरामद किया. मौके पर भागलपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने एक किलोमीटर दूर एक कुआं से पिता का सि‍र बरामद किया.

पूरे परिवार घर से फरार: मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पड़ोसी परसरमा वार्ड नंबर 3 निवासी बैद्यनाथ मिश्रा से पुराना जमीन विवाद चल रहा है. उनका नाती अशोक कुमार मिश्रा रात्रि में कह रहा था कि पहले अपने पिता के लाश को खोजो, अगर मिल जाएगा तो हम सरकारी गवाह बन जायेंगे. सुबह जैसे ही पुलिस घर पर पहुंची की पूरे परिवार के साथ घर से फरार हो गया.

पड़ोसी पर मामला दर्ज: मृतक के पुत्र ने आशंका जाहिर की है कि अशोक कुमार मिश्रा ने अपने परिवार के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से पिता की हत्या कर शव को गाड़ दिया है. मृतक के पुत्र ने सदर थाना में अशोक मिश्रा, उसके पिता सुशील कुमार मिश्रा, भाई अशीष कुमार मिश्रा व मां नवीना देवी के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने चारों को हिरासत में लिया है.

"मामले में चार नामजद अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है." - अरूण कुमार, सदर थानाध्यक्ष, सुपौल

इसे भी पढ़े- समस्तीपुर में बुजुर्ग महिला का सिर कटा शव बरामद, डॉग स्क्वायड के साथ जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.