ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना प्रशासन के लिए बनी गले की हड्डी, कुव्यवस्था के खिलाफ समाहरणालय पहुंची महिलाएं - Mukhyamantri Mainyan Samman Yojana - MUKHYAMANTRI MAINYAN SAMMAN YOJANA

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में व्याप्त खामियों और कुव्यवस्था के खिलाफ महिलाएं पाकुड़ समाहरणालय पहुंचीं. महिलाओं ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की.

Mukhyamantri Mainyan Samman Yojana
शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंचीं महिलाएं (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 8, 2024, 7:23 AM IST

पाकुड़: गरीब व कमजोर तबके की महिलाओं की सहानुभूति बटोरने वाली राज्य की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शासन-प्रशासन के गले की हड्डी साबित हो रही है. इस योजना से लाभ पाने की पात्र जिले की हजारों महिलाएं शुरू में उत्साहित व आशान्वित थीं कि उन्हें हर माह एक हजार रुपये मिलेंगे, लेकिन व्यवस्था की विफलता के कारण आज वही महिलाएं सरकार को कोस रही हैं. इसका मुख्य कारण इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था है.

व्यवस्था के खिलाफ समाहरणालय पहुंची महिलाएं (ईटीवी भारत)

सरकार ने ऑनलाइन आवेदन लेने की घोषणा की थी, लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण महिलाएं पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन अपने घर का काम छोड़कर पंचायत भवनों का चक्कर लगा रही हैं, बावजूद इसके न तो उनका ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन आवेदन लिया जा रहा है. इसलिए महिलाओं में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण बुधवार को समाहरणालय में देखने को मिला.

प्रशासन से लगाई गुहार

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पात्र सैकड़ों महिलाएं समाहरणालय पहुंचीं और जिला प्रशासन से रोज-रोज की परेशानी से निजात दिलाने की गुहार लगाई. महिलाओं ने अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन से मिलकर अपनी समस्या रखी तथा अविलंब समाधान का अनुरोध किया, ताकि उन्हें अपने आवेदन के लिए प्रतिदिन पंचायत भवन का चक्कर न लगाना पड़े. सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत की महिलाओं के साथ समाहरणालय पहुंचे मुखिया विकास गोंड ने कहा कि सरकार स्तर से ऑफलाइन आवेदन लेने का निर्देश दिया गया है, लेकिन जिले में इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. प्रतिदिन महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है.

समाहरणालय पहुंची महिलाओं ने कहा कि वे लोग प्रतिदिन अपना घर का काम छोड़कर ऑनलाइन आवेदन करने आ रही हैं. लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद आवेदन नहीं हो रहा है. महिलाओं ने कहा कि जब उन्हें ऑनलाइन आवेदन के लिए पूरे दिन पंचायत भवन में रहना पड़ेगा, तो घर का काम कौन देखेगा. वहीं अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने कहा कि महिलाओं द्वारा दी गई शिकायत व समस्या को वरीय पदाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा तथा समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

क्या 50 साल तक की महिलाएं कही जा सकती हैं बच्चियां, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के नामकरण पर उठे सवाल - Questions on Mainyan Yojana

मंईयां सम्मान योजना पर सियासत गर्म, योजना की खामियां गिनाने में जुटा विपक्ष, बचाव में उतरा जेएमएम - Maiya Samman Yojana

मंईयां सम्मान योजना से भाई ने बहनों के आत्मसम्मान का रखा ख्याल- विधायक कल्पना सोरेन - Mukhyamantri Maiya Samman Yojana

पाकुड़: गरीब व कमजोर तबके की महिलाओं की सहानुभूति बटोरने वाली राज्य की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शासन-प्रशासन के गले की हड्डी साबित हो रही है. इस योजना से लाभ पाने की पात्र जिले की हजारों महिलाएं शुरू में उत्साहित व आशान्वित थीं कि उन्हें हर माह एक हजार रुपये मिलेंगे, लेकिन व्यवस्था की विफलता के कारण आज वही महिलाएं सरकार को कोस रही हैं. इसका मुख्य कारण इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था है.

व्यवस्था के खिलाफ समाहरणालय पहुंची महिलाएं (ईटीवी भारत)

सरकार ने ऑनलाइन आवेदन लेने की घोषणा की थी, लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण महिलाएं पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन अपने घर का काम छोड़कर पंचायत भवनों का चक्कर लगा रही हैं, बावजूद इसके न तो उनका ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन आवेदन लिया जा रहा है. इसलिए महिलाओं में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण बुधवार को समाहरणालय में देखने को मिला.

प्रशासन से लगाई गुहार

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पात्र सैकड़ों महिलाएं समाहरणालय पहुंचीं और जिला प्रशासन से रोज-रोज की परेशानी से निजात दिलाने की गुहार लगाई. महिलाओं ने अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन से मिलकर अपनी समस्या रखी तथा अविलंब समाधान का अनुरोध किया, ताकि उन्हें अपने आवेदन के लिए प्रतिदिन पंचायत भवन का चक्कर न लगाना पड़े. सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत की महिलाओं के साथ समाहरणालय पहुंचे मुखिया विकास गोंड ने कहा कि सरकार स्तर से ऑफलाइन आवेदन लेने का निर्देश दिया गया है, लेकिन जिले में इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. प्रतिदिन महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है.

समाहरणालय पहुंची महिलाओं ने कहा कि वे लोग प्रतिदिन अपना घर का काम छोड़कर ऑनलाइन आवेदन करने आ रही हैं. लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद आवेदन नहीं हो रहा है. महिलाओं ने कहा कि जब उन्हें ऑनलाइन आवेदन के लिए पूरे दिन पंचायत भवन में रहना पड़ेगा, तो घर का काम कौन देखेगा. वहीं अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने कहा कि महिलाओं द्वारा दी गई शिकायत व समस्या को वरीय पदाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा तथा समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

क्या 50 साल तक की महिलाएं कही जा सकती हैं बच्चियां, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के नामकरण पर उठे सवाल - Questions on Mainyan Yojana

मंईयां सम्मान योजना पर सियासत गर्म, योजना की खामियां गिनाने में जुटा विपक्ष, बचाव में उतरा जेएमएम - Maiya Samman Yojana

मंईयां सम्मान योजना से भाई ने बहनों के आत्मसम्मान का रखा ख्याल- विधायक कल्पना सोरेन - Mukhyamantri Maiya Samman Yojana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.