कोटा : शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक रेस्टोरेंट में मारपीट व तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे कुछ बदमाशों की रेस्टोरेंट संचालक से किसी बात को लेकर बहस हो गई. उसके बाद उन्होंने रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी. इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने अनंतपुरा थाने में रिपोर्ट दी, बावजूद इसके पुलिस ने घटना के अगले दिन भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया.
हालांकि, बाद में जब बदमाशों ने दोबारा इस रेस्टोरेंट पर पथराव किया और उसके मालिक का पीछा किया तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को करने के बाद थानाधिकारी ने मुकदमा दर्ज किया. हालांकि, घटना को दो दिन हो चुके हैं. उसके बाद भी अभी तक नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यहां तक की रेस्टोरेंट में ये लोग सरिया और लकड़ी से मारपीट करते नजर आए थे.
इसे भी पढ़ें - मामूली से विवाद में दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, बाजार में मची अफरा-तफरी
रेस्टोरेंट मालिक को दी हत्या की धमकी : साथ ही पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस मामले में दूसरे पक्ष की तरफ से भी मुकदमा दर्ज कराया गया है. इधर, इस घटना के अगले दिन दोबारा बदमाश वहां पहुंचे और रेस्टोरेंट पर पथराव किया. इसके अलावा रेस्टोरेंट बंद करके वापस अपने घर लौट रहे मालिक का आरोपियों ने पीछा किया और उन्हें धमकी दी कि एक हत्या पहले कर रखी है और दूसरी भी उनकी करेंगे.
ट्रांसपोर्ट नगर में अर्बन पंजाबी फूड्स चलने वाले श्यामलाल का कहना है कि 16 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे के आसपास की घटना है. रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए नंद किशोर मीणा, परमानंद मीणा, राकेश, सोनू, दिनेश और रमेश आए थे. रेस्टोरेंट में खाना रखने के पहले ही शराब के नशे में पहुंचे ये लोग गाली-गलौच करने लगे. इस पर टोका टाकी की गई थी. तब इन्होंने प्लेट्स तोड़कर फेंक दी. साथ ही उनसे और उनके भतीजे अजय मदान के साथ मारपीट की. वहीं, उनके जेब से 10 हजार रुपए नकद और अंगूठी छीनकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें - विवाद में बवाल : समझाइश के लिए पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने किया पथराव, 4 महिला सहित 7 हिरासत में
इधर, स्टाफ के समझाने पर अन्य कस्टमर और वेटर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इससे रेस्टोरेंट के दरवाजे के हैंडल और कांच टूट गए. घटना में उन्हें और उनके साथियों को चोट आई. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही कहा है कि अगर वो रेस्टोरेंट को खोलते हैं तो उन्हें जिंदा जला देंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमारे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की और मुकदमा भी दर्ज नहीं किया. ऐसे में 17 अक्टूबर को रात 10 बजे वापस ये बदमाश आए और पथराव करके फरार हो गए. ऐसे में बदमाशों की वजह से वो रेस्टोरेंट नहीं चला पा रहे हैं, क्योंकि घर से निकलते ही तीन-चार वाहन उनके पीछ लग जा रहे हैं.
अनंतपुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र चारण ने बताया कि इस मामले में रेस्टोरेंट मालिक ने 17 अक्टूबर की रात को शिकायत दी थी. जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने 18 अक्टूबर को शिकायत दी है. दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसकी जांच पुलिस उप अधीक्षक चतुर्थ मनीष शर्मा कर रहे हैं. व्यापारी के कार्रवाई में देरी के आरोप पर उन्होंने कहा कि एससी एसटी एक्ट के तहत जांच की लंबी प्रक्रिया है, इसलिए देर हो रही है.