ETV Bharat / state

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने पति को मारी गोली, बचाने सामने आई पत्नी; मौत - miscreants shot couple

बरेली में देर रात लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने दंपति को गोली मार दी. इस दौरान पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.जबकि, पति को कोई चोट नहीं आई है. हालांकि पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 7:30 AM IST

एसएसपी घुले ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

बरेली: शाही थाना क्षेत्र के बैकेनिया वीरपुर में गांव के समीप मंगलवार की देर रात बदमाशों ने दंपती को गोली मार दी. पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि, पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. ग्रामिणों ने बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग की है.

शाही थाना के गांव बैकेनिया वीरपुर निवासी मदनलाल का 22 बर्षीय पुत्र राजकुमार अपनी ससुराल मल्सा खेड़ा से 20 बर्षीय पत्नी हेमलता को ले जा रहा था. गांव के पास कच्चे रोड पर अचानक बाइक सवार दो लोगों ने उसे रोक लिया और हेमलता से लूटपाट करने लगें. जब हेमलता ने लूटपाट का विरोध किया, तो बदमाशों ने हेमलता और उसके पति को गोलियों से भून डाला. जिसमें पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया. आनन-फानन में पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़े-मऊ में बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी को मारी गोली, हालत गंभीर - Firing On Bank Employee In Mau

घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने दुनका पुलिस चौकी में जमकर हंगामा किया है. सड़क पर पड़ी महिला के शव को भी स्थानीय लोगों ने नहीं उठने दिया. 6 से अधिक थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. सड़क पर जाम लगाते हुए पुलिस अफसरों के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की. रात में ग्रामीण विवाहिता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहें. मौके पर एसएसपी घुले, सुशील चन्द्र भान और एसपी नॉर्थ मानुष पारिक मौके पर पहुंचे.

रात 11:30 बजे पुलिस ने शहर के निजी अस्पताल से पति राजकुमार को मौके पर बुलाया. राजकुमार ने बताया कि नहर की पुलिया के पास दो लोगों ने उसकी बाइक रुकवाई. वे लोग हेमलता से जेवर उतरवाने लगे. इस दौरान खेतों से चार और लोग आ गए. चारों के हाथ में असलहे थे. सभी ने पिटाई शुरू कर दी. बाकी बदमाश हेमलता से अभद्रता कर जेवर उतरवाने लगे. इस पर वह गुस्साकर मारपीट करने लगा, तो बदमाशों ने उसे मारने के लिए बंदूक तान दी. इस दौरान हेमलता सामने आ गई और उसे गोली लग गई. इससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-मऊ में बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी को मारी गोली, हालत गंभीर - Firing On Bank Employee In Mau

शक गहराया पति से पूछताछ कर रहे अफसर: घटना में पत्नी के दो गोली लगने और पति का बाल भी बांका न होने से पुलिस घटना को अलग-अलग बिंदुओं के लिहाज से परख रही है. इसीलिए शहर के अस्पताल में भर्ती राजकुमार को मेडिकल परीक्षण के बाद सीधे मौके पर बुला लिया गया. राजकुमार से अधिकारियों ने अलग-अलग बात की. रात में उसे शाही थाने लाया गया. वहां एक कमरे में राजकुमार और दूसरे में उसके ससुर हरीश कुमार से अधिकारी बात कर रहे थे. कई मोबाइल फोन भी सर्विलांस पर भी लगाए गए हैं. एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया, कि घटनाक्रम में कई झोल नजर आ रहे हैं. सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं.

देर रात हेमलता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर: देररात रात सवा बजे हेमलता के पिता हरीश कुमार की ओर से शाही थाना प्रभारी को घटना की तहरीर दी गई. इसमें उन्होंने जिक्र किया, कि उनके पिता बीमार हैं. उन्हें देखने के लिए दिन में बेटी और दामाद घर आए थे और शाम को अपने घर वापस जा रहे थे. राजकुमार के बताए मुताबिक, हरीश ने इसमें दो बदमाशों के मिलने और फिर उनके चार और साथियों के आने का जिक्र किया है. लिखा है कि जेवर लूट के विरोध में उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और बदमाश रुपये और जेवर लेकर चले गए. चश्मदीद पति को दरकिनार कर पिता से तहरीर लेने को दूसरी नजर से देखा जा रहा है.

सिर और पीठ में मारी गई गोली: रात में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचा और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की. हालांकि, इस बीच भीड़ घटनास्थल पर घूम चुकी थी तो कुछ खास नहीं मिल सका. टीम ने मौके से खून से सनी मिट्टी, कपड़े और आसपास पड़े सामान के सैंपल लिए. पुलिस ने देखा तो पाया, कि हेमलता को दो गोलियां लगी हैं. इनमें से एक सिर में तो दूसरी पीठ में लगी थी. देखने से लग रहा था, कि 315 बोर के तमंचे से दोनों गोलियां पीछे से मारी गई हैं.

यह भी पढ़े-पुलिस चौकी के सामने बदमाशों ने छात्र नेता को मारी गोली, बाइक से छात्र को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - Miscreants Shot Student Leader

एसएसपी घुले ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

बरेली: शाही थाना क्षेत्र के बैकेनिया वीरपुर में गांव के समीप मंगलवार की देर रात बदमाशों ने दंपती को गोली मार दी. पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि, पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. ग्रामिणों ने बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग की है.

शाही थाना के गांव बैकेनिया वीरपुर निवासी मदनलाल का 22 बर्षीय पुत्र राजकुमार अपनी ससुराल मल्सा खेड़ा से 20 बर्षीय पत्नी हेमलता को ले जा रहा था. गांव के पास कच्चे रोड पर अचानक बाइक सवार दो लोगों ने उसे रोक लिया और हेमलता से लूटपाट करने लगें. जब हेमलता ने लूटपाट का विरोध किया, तो बदमाशों ने हेमलता और उसके पति को गोलियों से भून डाला. जिसमें पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया. आनन-फानन में पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़े-मऊ में बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी को मारी गोली, हालत गंभीर - Firing On Bank Employee In Mau

घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने दुनका पुलिस चौकी में जमकर हंगामा किया है. सड़क पर पड़ी महिला के शव को भी स्थानीय लोगों ने नहीं उठने दिया. 6 से अधिक थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. सड़क पर जाम लगाते हुए पुलिस अफसरों के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की. रात में ग्रामीण विवाहिता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहें. मौके पर एसएसपी घुले, सुशील चन्द्र भान और एसपी नॉर्थ मानुष पारिक मौके पर पहुंचे.

रात 11:30 बजे पुलिस ने शहर के निजी अस्पताल से पति राजकुमार को मौके पर बुलाया. राजकुमार ने बताया कि नहर की पुलिया के पास दो लोगों ने उसकी बाइक रुकवाई. वे लोग हेमलता से जेवर उतरवाने लगे. इस दौरान खेतों से चार और लोग आ गए. चारों के हाथ में असलहे थे. सभी ने पिटाई शुरू कर दी. बाकी बदमाश हेमलता से अभद्रता कर जेवर उतरवाने लगे. इस पर वह गुस्साकर मारपीट करने लगा, तो बदमाशों ने उसे मारने के लिए बंदूक तान दी. इस दौरान हेमलता सामने आ गई और उसे गोली लग गई. इससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-मऊ में बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी को मारी गोली, हालत गंभीर - Firing On Bank Employee In Mau

शक गहराया पति से पूछताछ कर रहे अफसर: घटना में पत्नी के दो गोली लगने और पति का बाल भी बांका न होने से पुलिस घटना को अलग-अलग बिंदुओं के लिहाज से परख रही है. इसीलिए शहर के अस्पताल में भर्ती राजकुमार को मेडिकल परीक्षण के बाद सीधे मौके पर बुला लिया गया. राजकुमार से अधिकारियों ने अलग-अलग बात की. रात में उसे शाही थाने लाया गया. वहां एक कमरे में राजकुमार और दूसरे में उसके ससुर हरीश कुमार से अधिकारी बात कर रहे थे. कई मोबाइल फोन भी सर्विलांस पर भी लगाए गए हैं. एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया, कि घटनाक्रम में कई झोल नजर आ रहे हैं. सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं.

देर रात हेमलता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर: देररात रात सवा बजे हेमलता के पिता हरीश कुमार की ओर से शाही थाना प्रभारी को घटना की तहरीर दी गई. इसमें उन्होंने जिक्र किया, कि उनके पिता बीमार हैं. उन्हें देखने के लिए दिन में बेटी और दामाद घर आए थे और शाम को अपने घर वापस जा रहे थे. राजकुमार के बताए मुताबिक, हरीश ने इसमें दो बदमाशों के मिलने और फिर उनके चार और साथियों के आने का जिक्र किया है. लिखा है कि जेवर लूट के विरोध में उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और बदमाश रुपये और जेवर लेकर चले गए. चश्मदीद पति को दरकिनार कर पिता से तहरीर लेने को दूसरी नजर से देखा जा रहा है.

सिर और पीठ में मारी गई गोली: रात में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचा और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की. हालांकि, इस बीच भीड़ घटनास्थल पर घूम चुकी थी तो कुछ खास नहीं मिल सका. टीम ने मौके से खून से सनी मिट्टी, कपड़े और आसपास पड़े सामान के सैंपल लिए. पुलिस ने देखा तो पाया, कि हेमलता को दो गोलियां लगी हैं. इनमें से एक सिर में तो दूसरी पीठ में लगी थी. देखने से लग रहा था, कि 315 बोर के तमंचे से दोनों गोलियां पीछे से मारी गई हैं.

यह भी पढ़े-पुलिस चौकी के सामने बदमाशों ने छात्र नेता को मारी गोली, बाइक से छात्र को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - Miscreants Shot Student Leader

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.