ETV Bharat / state

औरैया में बदमाशों ने चलाई गोलियां, चारपाई पर बैठी महिलाएं घायल, इलाज के दौरान एक महिला की मौत

औरैया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पढ़ीन (Miscreants opened fire in Auraiya) दरवाजा में सोमवार की शाम बाइक सवार चार लोगों ने घर में घुसकर दो महिलाओं को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 12:06 PM IST

एसपी चारू निगम ने जानकारी दी

औरैया : बीती सोमवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के पढ़ीन दरवाजा में खेती विवाद को लेकर भाई ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी पर अवैध असलहे से फायर कर दिया. जिसमें भाई की पत्नी व एक अन्य महिला गोली लगने से घायल हो गई. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. वहीं मंगलवार सुबह एक महिला की मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

दोनों घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती : जानकारी के मुताबिक, घायल महिला के भाई श्यामू ने बताया कि उसकी बहन की शादी कबीरपुर गांव में हुई थी. कुछ समय बाद बहनोई की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी और उनके भाई हमारी बहन को जमीन जायदाद को लेकर काफी परेशान कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे. जिसके बाद उन लोगों ने आकर मेरी बहन पर फायर कर दिया. उनका आरोप है कि सोमवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के पढ़ीन दरवाजा मुहल्ले में अशोक, राजू समेत अन्य लोग बाइक पर सवार होकर आए.

इस दौरान घर के अंदर घुसकर चारपाई पर बैठी लक्ष्मी पत्नी विष्णु तिवारी निवासी कबीरपुर व उसकी मौसी की पुत्री रूबी पत्नी राजू पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिससे लक्ष्मी को दो गोली व रूबी के पेट में एक गोली लग गई. आनन फानन में परिजनों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम, एएसपी दिगम्बर सिंह समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंच गए और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. अस्पताल पहुंचीं एसपी चारू निगम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत कई टीमें गठित कर दीं. जो जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वहीं, गोली लगने से घायल हुई रूबी की मंगलवार सुबह मौत हो गई.

धरपकड़ के लिए लगाई गईं कई टीमें : एसपी चारू निगम ने बताया कि सोमवार की रात एक सूचना मिली कि सदर कोतवाली क्षेत्र के पढ़ीन दरवाजा मुहल्ले में कुछ बाइक सवार लोगों ने दो महिलाओं को गोली मारकर घायल कर दिया है. जिन्हें शीघ्र ही उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं. जो शीघ्र ही घटना का अनावरण करेंगी.

यह भी पढ़ें : शराब पीने पर पत्नी ने टोका तो पति ने मार दी गोली, मौके पर ही मौत, तमंचा बरामद

यह भी पढ़ें : टीचर की हत्या, यूपी में बोर्ड कॉपियों की जांच ठप: सड़कों पर उतरे शिक्षक, लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

एसपी चारू निगम ने जानकारी दी

औरैया : बीती सोमवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के पढ़ीन दरवाजा में खेती विवाद को लेकर भाई ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी पर अवैध असलहे से फायर कर दिया. जिसमें भाई की पत्नी व एक अन्य महिला गोली लगने से घायल हो गई. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. वहीं मंगलवार सुबह एक महिला की मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

दोनों घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती : जानकारी के मुताबिक, घायल महिला के भाई श्यामू ने बताया कि उसकी बहन की शादी कबीरपुर गांव में हुई थी. कुछ समय बाद बहनोई की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी और उनके भाई हमारी बहन को जमीन जायदाद को लेकर काफी परेशान कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे. जिसके बाद उन लोगों ने आकर मेरी बहन पर फायर कर दिया. उनका आरोप है कि सोमवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के पढ़ीन दरवाजा मुहल्ले में अशोक, राजू समेत अन्य लोग बाइक पर सवार होकर आए.

इस दौरान घर के अंदर घुसकर चारपाई पर बैठी लक्ष्मी पत्नी विष्णु तिवारी निवासी कबीरपुर व उसकी मौसी की पुत्री रूबी पत्नी राजू पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिससे लक्ष्मी को दो गोली व रूबी के पेट में एक गोली लग गई. आनन फानन में परिजनों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम, एएसपी दिगम्बर सिंह समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंच गए और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. अस्पताल पहुंचीं एसपी चारू निगम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत कई टीमें गठित कर दीं. जो जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वहीं, गोली लगने से घायल हुई रूबी की मंगलवार सुबह मौत हो गई.

धरपकड़ के लिए लगाई गईं कई टीमें : एसपी चारू निगम ने बताया कि सोमवार की रात एक सूचना मिली कि सदर कोतवाली क्षेत्र के पढ़ीन दरवाजा मुहल्ले में कुछ बाइक सवार लोगों ने दो महिलाओं को गोली मारकर घायल कर दिया है. जिन्हें शीघ्र ही उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं. जो शीघ्र ही घटना का अनावरण करेंगी.

यह भी पढ़ें : शराब पीने पर पत्नी ने टोका तो पति ने मार दी गोली, मौके पर ही मौत, तमंचा बरामद

यह भी पढ़ें : टीचर की हत्या, यूपी में बोर्ड कॉपियों की जांच ठप: सड़कों पर उतरे शिक्षक, लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.