उन्नाव: जिले के औरास थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर एक बाइक सवार से कार में आए तीन बदमाशों ने 9.50 लाख लूट लिए. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने जब इस मामले में जांच पड़ताल शुरु की तो मामला पति-पत्नी की लड़ाई का निकला. जबकि लूट की सूचना पूरी तरह झूठी निकली.
गुरुवार की बीती रात पुलिस को बलवीर बहादुर ने खुद के साथ तीन युवकों द्वारा लूट कर लेने की घटना के संबंध में तहरीर दी थी. जिसकी जांच थाना प्रभारी औरास द्वारा की गई, तो घटना में कुछ और ही तथ्य सामने आए. पुलिस जांच में पता चला कि लूट जैसी कोई घटना हुई ही नहीं थी. तहरीर में लगाए गए लोगों पर आरोप पूरी तरह से निराधार पाए गए.
सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया, कि पुलिस जांच में सामने आया है, कि बलवीर और उसकी पत्नी रितु द्वारा एक दूसरे के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसकी विवेचना प्रचलित है. बालवीर प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है. जब बलवीर ने रितु से दूसरी शादी की तो उसके खाते में रुपए डलवाए थे. इसके साथ ही एक प्लाट ऋतु के नाम से कराया था. जिसके कुछ समय बाद रितु ने बालवीर को छोड़ दिया था.
इसके बाद रितु आसीवन निवासी किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने लगी. रितु अब बलवीर के साथ नहीं रह रही थी. वह उसका पैसा, प्लाट वापस नहीं कर रही थी. जिस कारण बलवीर ने अपने साथ रितु के परिजनों द्वारा लूट करने की झूठी सूचना पुलिस को दी. जांच में उपरोक्त लूट की सूचना झूठी निकली. जो भी आरोप लगाए गए थे, वह सारे निराधार निकले हैं.
यह भी पढ़े-कर्ज उतारने के लिए ड्राइवर ने बनाया लूट का प्लान, साथियों की मदद से रुपयों से भरा बैग लूटा - Robbery In Varanasi