मेरठ: जिले के मवाना के पास रविवार देर रात तीन बदमाशों ने काफी शॉप के अंदर बैठे एक युवक पर फायरिंग कर दी. इससे वह घायल हो गया. बाइक सवार तीनों बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात मवाना के वीवीआइपी तहसील रोड स्थित एक काफी शॉप में यश दो मित्रों के साथ गया था. इस बीच तीन बुलेट सवार युवक वहां आए. इसके बाद यश की बुलेट सवार युवकों से कहा-सुनी होने लगी. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों में से एक ने पिस्टल निकाल ली और यश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जान बचा कर भाग रहे यश को एक गोली पैर और दूसरी गोली पेट में लगी. गोली लगने के कारण यश जमीन पर गिर गया. इसके बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
एसओ राजेश कंबोज ने बताया कि यश और आरोपियों में पुराना विवाद चल रहा था. ये लोग स्कूल और कॉलेज से ही एक दूसरे को जानते है. वहीं, गर्लफ्रैंड को लेकर दोनो में कोई विवाद बताया जा रहा है. मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे है.
यह भी पढ़ें : मेरठ में ग्राम प्रधान ने युवक को बांधकर पीटा, वीडियो सामने आने पर FIR दर्ज
यह भी पढ़ें : कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण केस; पत्नी सरिता पाल पहुंचीं मेरठ, बोलीं- वायरल ऑडियो एडिटेड हैं