धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर के अग्रसेन मार्केट में गुरुवार शाम को दो नकाबपोश बदमाशों ने रेडीमेड कपड़े की दुकान पर फायरिंग की. बाजार में गोली की आवाज से लोगों में दहशत फैल गई. बदमाश दो से तीन राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना दुकानदार ने कोतवाली थाना पुलिस को दी, जिसके बाद बाड़ी सर्किल ऑफिसर एडिशनल एसपी नरेंद्र कुमार और थाना एसएचओ शिवलहरी मीणा मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए थे. शहर में पुलिस द्वारा नाकाबंदी भी कराई गई, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है. वहीं, फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
पीड़ित रेडीमेड कपड़ा विक्रेता आदित्य बंसल ने बताया कि गुरुवार शाम को वो दुकान पर ग्राहकों को कपड़े दिखा रहे थे. दुकान के अंदर एक महिला और कुछ पुरुष सामान खरीदने के लिए बढ़े थे. इसी बीच अचानक दो नकाबपोश युवक दुकान के सामने आए. एक बदमाश ने हथियार निकाल कर फायरिंग कर दी. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की गोली दुकान के काउंटर में सीधी लगी, जिससे दुकान में मौजूद ग्राहकों में हड़कंप मच गया. बदमाश दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें - फेमस होने के लिए नाबालिग ने की थी हत्या, माइनर को किया निरुद्ध, दो आरोपी गिरफ्तार - Minor Firing For Popularity
मौके पर मार्केट के लोगों की भीड़ जमा हो गई. वारदात की सूचना दुकानदार आदित्य बंसल ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. मामले की खबर सुनकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. पीड़ित दुकानदार आदित्य बंसल ने बताया कि 12 अप्रैल को उनकी दुकान पर पोपनगर निवासी अजब सिंह एक दो अन्य लोगों के साथ कपड़े खरीदने के लिए आए थे. जिनका दुकान के नौकर वसीम से झगड़ा हो गया था. उक्त झगड़े को लेकर आरोपियों ने पुलिस में रिपोर्ट दी थी, जिसमें राजीनामा की बात चल रही थी. राजीनामा को लेकर आरोपी उनके चाचा बृजभूषण बंसल से दो लाख रुपए की मांग रहे थे. हालांकि, उन्होंने साफ मना कर दिया था. इसी को लेकर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से दुकान पर दिनदहाड़े हमला किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही हैं.
बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बदमाशों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग की है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का गठन कर रवाना कर दिया गया है. ऐसे में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.