ETV Bharat / state

Video : हरियाणा के कैथल में बदमाशों का "कोहराम", दूध डेयरी में घुसकर जानलेवा हमला, CCTV में कैद वारदात - Attack on Milk Dairy in Kaithal - ATTACK ON MILK DAIRY IN KAITHAL

Miscreants entered the milk dairy and attacked with weapons in Kaithal : हरियाणा के कैथल में बदमाशों ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए हथियारों के साथ दूध डेयरी में घुस गए और दुकानदार पर हमला कर दिया. वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

Miscreants entered the milk dairy and attacked with weapons in Kaithal of Haryana incident captured in CCTV
हरियाणा के कैथल में दूध डेयरी में घुसकर जानलेवा हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 25, 2024, 10:49 PM IST

कैथल में दूध डेयरी में घुसकर जानलेवा हमला (Etv Bharat)

कैथल : हरियाणा के कैथल में अब बदमाशों को पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं रहा. यहां पर कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बदमाश एक दूध की डेयरी में घुस गए और दुकानदार पर हथियारों से हमला कर दिया. वारदात का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

दूध डेयरी में घुसे बदमाश : जानकारी के मुताबिक कैथल में बदमाशों ने बालाजी कॉलोनी स्थित एक दूध डेयरी में घुसकर उसके मालिक और पत्नी पर तेज धारदार हथियार से हमला कर डाला. 3 बदमाश एक साथ दूध डेयरी में घुसे थे और वे गंडासे और तलवारों से लैस थे. हमले के दौरान डेयरी मालिक को हाथ, पैर समेत कई जगहों पर चोटें आई है. बदमाशों ने दूध डेयरी पर हमला करने के बाद 25 हजार रुपए लूट लिए. बदमाशों की ये करतूत दूध डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में कैद वारदात : फिलहाल हमले में घायल दोनों पति-पत्नी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हमले में घायल दुकानदार ने कहा कि बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से उन पर हमला किया था. मामले में पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाते हुए पीड़ित ने जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है. सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शीलावंती ने बताया कि ख़बर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. मामले में अरोपी प्रवीण और मंदीप को पकड़ने की कोशिशें जारी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में खुलेआम घूम रहा "ख़ौफ़", CCTV में तेंदुए दिखने से लोगों में दहशत

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में दो छोरियों ने कर डाली शादी, जल्द ऐसे बनेंगी पैरेंट्स

ये भी पढ़ें : हरियाणा के करनाल में AAP के सम्मेलन में जोरदार "संग्राम", बवाल के बाद जमकर हुई मारपीट

कैथल में दूध डेयरी में घुसकर जानलेवा हमला (Etv Bharat)

कैथल : हरियाणा के कैथल में अब बदमाशों को पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं रहा. यहां पर कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बदमाश एक दूध की डेयरी में घुस गए और दुकानदार पर हथियारों से हमला कर दिया. वारदात का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

दूध डेयरी में घुसे बदमाश : जानकारी के मुताबिक कैथल में बदमाशों ने बालाजी कॉलोनी स्थित एक दूध डेयरी में घुसकर उसके मालिक और पत्नी पर तेज धारदार हथियार से हमला कर डाला. 3 बदमाश एक साथ दूध डेयरी में घुसे थे और वे गंडासे और तलवारों से लैस थे. हमले के दौरान डेयरी मालिक को हाथ, पैर समेत कई जगहों पर चोटें आई है. बदमाशों ने दूध डेयरी पर हमला करने के बाद 25 हजार रुपए लूट लिए. बदमाशों की ये करतूत दूध डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में कैद वारदात : फिलहाल हमले में घायल दोनों पति-पत्नी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हमले में घायल दुकानदार ने कहा कि बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से उन पर हमला किया था. मामले में पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाते हुए पीड़ित ने जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है. सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शीलावंती ने बताया कि ख़बर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. मामले में अरोपी प्रवीण और मंदीप को पकड़ने की कोशिशें जारी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में खुलेआम घूम रहा "ख़ौफ़", CCTV में तेंदुए दिखने से लोगों में दहशत

ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में दो छोरियों ने कर डाली शादी, जल्द ऐसे बनेंगी पैरेंट्स

ये भी पढ़ें : हरियाणा के करनाल में AAP के सम्मेलन में जोरदार "संग्राम", बवाल के बाद जमकर हुई मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.