ETV Bharat / state

सहसपुर में हथियार बंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, नकदी और सोना लूटा - miscreants looted cash gold in Sahaspur

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 6, 2024, 4:59 PM IST

उत्तराखंड के देहरादून से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां आधी रात को हथियार बंद बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस की अलग-अलग टीम मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

sahaspur
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

विकासनगर: देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है. यहां नाकापोश हथियार बंद बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों घरवालों को बंधक बनकार लाखों की ज्वैलरी और नगदी लूटकर फरार हुए है. बदमाशों ने घर पर खड़ी स्कूटी भी अपने साथ लेकर गए है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव का है. यहां देर रात करीब डेढ से पौने दो बजे के बीच चार नाकापोश बदमाश हथियारों के साथ फुरकान के घर में घुसे. बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर में मौजूद सभी लोगों डराया और फिर करीब 70 हजार रुपए की नकदी और दो सोने की चेन व कुछ ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं बदमाश घर में खड़ी स्कूटी भी लेकर गए है.

वहीं कुछ इस तरह की खबर भी सामने आ रही है कि बदमाश घर में क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर घूसे है. हालांकि इस बारे में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ये जरूर माना जा रहा है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी जरूरी की होगी.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऐसा जरूर लग रहा है कि बदमाशों को घर के बारे में पूरी जानकारी थी. पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले के खुलासे में लग गई है. तमाम पहलूओं से मामले की जांच की जा रही है. कोई जानने वाला या वहां काम करने वाला व्यक्ति तो इस वारदात में शामिल है, इस एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने दावा किया है कि जल्द ही बदमाशों का पता लगाकर इस मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें--

  • पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

विकासनगर: देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है. यहां नाकापोश हथियार बंद बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों घरवालों को बंधक बनकार लाखों की ज्वैलरी और नगदी लूटकर फरार हुए है. बदमाशों ने घर पर खड़ी स्कूटी भी अपने साथ लेकर गए है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव का है. यहां देर रात करीब डेढ से पौने दो बजे के बीच चार नाकापोश बदमाश हथियारों के साथ फुरकान के घर में घुसे. बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर में मौजूद सभी लोगों डराया और फिर करीब 70 हजार रुपए की नकदी और दो सोने की चेन व कुछ ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं बदमाश घर में खड़ी स्कूटी भी लेकर गए है.

वहीं कुछ इस तरह की खबर भी सामने आ रही है कि बदमाश घर में क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर घूसे है. हालांकि इस बारे में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ये जरूर माना जा रहा है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी जरूरी की होगी.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऐसा जरूर लग रहा है कि बदमाशों को घर के बारे में पूरी जानकारी थी. पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले के खुलासे में लग गई है. तमाम पहलूओं से मामले की जांच की जा रही है. कोई जानने वाला या वहां काम करने वाला व्यक्ति तो इस वारदात में शामिल है, इस एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने दावा किया है कि जल्द ही बदमाशों का पता लगाकर इस मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें--

  • पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.