झालावाड़. जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र में अपने साथी के साथ शादी समारोह से लौट रही एक महिला पर चार अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं, हमले के बाद आरोपी मौके फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल महिला का उपचार जारी है. पुलिस ने महिला के पर्चा बयान के आधार पर चारों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पनवाड़ थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि मोहनपुर निवासी महिला संजू मीणा ने शनिवार को जिला अस्पताल में पर्चा बयान दर्ज कराया. उन्होंने अपने बयान में बताया कि वो शनिवार को निपाना गांव अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में गई थी. वहां से घर लौटने के क्रम में चार अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें में वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसके बाद बदमाश मौका से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें - महिला पर जानलेवा हमला और लूट के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने महिला के पर्चा बयान के आधार पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्राण घातक हमले में महिला के दोनों हाथ, एक पैर फ्रैक्चर हो गए. उन्होंने कहा कि महिला की शिकायत के बाद पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की शिनाख्त की जा सके.