ETV Bharat / state

दिल्ली में 18 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद - miscreant arrested in delhi

Miscreant arrested by CR Park Police: दिल्ली पुलिस ने 18 से अधिक मामलों में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है. सामने आया है कि वह कई सालों से नशे का आदी है.

miscreant arrested in delhi
miscreant arrested in delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 2, 2024, 4:36 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिले के सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम ने 18 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अकील मलिक (28) के रूप में हुई है, जो तुगलकाबाद एक्सटेंशन का रहने वाला है. वह पिछले कई वर्षों से नशे का आदी है और इसी लत को पूरा करने के लिए अपराध करता था. पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

दक्षिण दिल्ली जिला के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 28 मई को शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अभिषेक टावर अलकनंदा मार्केट के पीछे खड़ी उसकी मोटरसाइकिल चुरा ली है. इसके बाद सीआर पार्क थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई. मामले को सुलझाने के लिए टीम का गठन कर अपराध स्थल का दौरा किया गया. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला गया, जिससे संदिग्ध का पता चला.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए ऐसे बनाया प्लान, एनकाउंटर के बाद हुई गिरफ्तारी

पहचान करने के बाद निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपी के स्थान का पता लगाकर छापेमारी की गई. इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया, जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसकी निशानदेही पर एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- नोएडा: करोड़ों के जीएसटी फर्जीवाड़ा में दिल्ली के तीन कारोबारी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिले के सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम ने 18 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अकील मलिक (28) के रूप में हुई है, जो तुगलकाबाद एक्सटेंशन का रहने वाला है. वह पिछले कई वर्षों से नशे का आदी है और इसी लत को पूरा करने के लिए अपराध करता था. पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

दक्षिण दिल्ली जिला के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 28 मई को शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अभिषेक टावर अलकनंदा मार्केट के पीछे खड़ी उसकी मोटरसाइकिल चुरा ली है. इसके बाद सीआर पार्क थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई. मामले को सुलझाने के लिए टीम का गठन कर अपराध स्थल का दौरा किया गया. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला गया, जिससे संदिग्ध का पता चला.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए ऐसे बनाया प्लान, एनकाउंटर के बाद हुई गिरफ्तारी

पहचान करने के बाद निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपी के स्थान का पता लगाकर छापेमारी की गई. इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया, जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसकी निशानदेही पर एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- नोएडा: करोड़ों के जीएसटी फर्जीवाड़ा में दिल्ली के तीन कारोबारी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.