शिमला: राजधानी शिमला में एक गाय और बछड़ी के साथ कुकर्म होने का मामला सामने आया है. हालांकि शिमला जिले में ये घिनौने अपराध का अपनी तरह का इकलौता मामला है. शिमला पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार शिमला के थाना बालूगंज के तहत आंजी गांव के निवासी कमल ठाकुर ने उसकी गाय और बछड़ी के साथ कुकर्म का मामला दर्ज करवाया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बीती 19 जनवरी को उसकी माता ने उसे जल्दबाजी में गौशाला में बुलाया. जब वो गौशाला में गया तो उसने देखा की उसकी गाय और बछड़ी के मूत्राशय भाग से खून बह रहा था. जिसके बाद उसने फौरन पशुओं के डॉक्टर से गाय और बछड़ी की जांच करवाई. जांच के बाद डॉक्टर ने गाय और बछड़ी के साथ कुकर्म होने का संदेह जताया.
जिसके बाद कमल ठाकुर ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया. शिमला पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए गंभीरता से मामले की छानबीन शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. शिमला पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति वेस्ट बंगाल का निवासी है और ढांडा के इलाके में मजदूरी का काम करता है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि बीते कुछ समय पहले शिमला जिले में महिलाओं और खासकर नाबालिग लड़कियों के खिलाफ आपराधिक मामलों में इजाफा हो गया था, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद इन मामलों में कमी देखी गई. मगर वहीं, अब जिले में पशु भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. गाय और बछड़ी के साथ हुए कुकर्म मामले में आसपास के लोग भी सदमे हैं. लोगों का कहना है कि जिस गाय की पूजा की जाती है, उसी के साथ अब इस तरह के कुकर्म के मामले सामने आ रहे हैं, जो कि बेहद चिंताजनक है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और छानबीन जारी है.
ये भी पढे़ं: कानून के विपरीत दुष्कर्म पीड़िता की जांच पर हाई कोर्ट सख्त, दोषी डॉक्टर्स पर 5 लाख हर्जाना