ETV Bharat / state

मिर्जापुर के युवक को झारखंड की युवती से हुआ प्यार, रचाई शादी....लेकिन अब मिलने को भी नहीं तैयार - mirzapur news - MIRZAPUR NEWS

मिर्जापुर के युवक को झारखंड की युवती से सोशल मीडिया पर प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. 3 महिने युवक अपने ससुराल रहा और वापस अपने गांव लौट गया. जब वह वापस नहीं लौटा तो युवती उसके घर पहुंच गई.

Etv Bharat
husband left wife (photo credit-social media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 1:41 PM IST

मिर्जापुर: कहते हैं ना प्यार अंधा होता है. प्यार में आदमी कुछ भी कर बैठता है. कुछ ऐसा ही मामला मिर्जापुर जनपद से सामने आया है. जिगना थाना क्षेत्र के एक युवक को झारखंड की युवती से फेसबुक पर प्यार हो गया. फिर क्या था, दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाई. मिर्जापुर का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने 440 किलोमीटर की यात्रा कर उसके घर झारखंड पहुंच गया. वहां पर मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.

इसके बाद युवक ससुराल में जमाई बनकर 3 महीने रहा. युवती को कुछ दिनों के लिए परिजनों से मिलकर आने की बात कहकर वह वापस अपने गांव लौट आया. इस दौरान युवक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. युवती का युवक से कोई संपर्क नहीं हुआ. चार महीने बीत गए, लोकिन युवक वापस नहीं आया. इसके बाद युवती सीधे युवक के घर पहुंच गई.

इसे भी पढ़े-हाई वोल्टेज ड्रामा; 3 बच्चों की मां बनी दुल्हन, ढोल-नगाड़े के साथ बारात लेकर पहुंची प्रेमी के घर, शादी की जिद पर अड़ी - Sonbhadra News

युवती के घर पहुंचते ही युवक पिछले दरवाजे से बाहर निकाल गया. 2 घंटे तक युवती घर के दरवाजे पर डटी रही. इसके बाद युवती ने पुलिस की मदद ली. पुलिस युवती को समझाबुझाकर थाने ले आई. पुलिस ने युवती से तहरीर लेकर इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है. तो, वही महिला विकास मंच की महिलाओं ने पुलिस पर भी बड़ा आरोप लगाया है. कहा है, कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, बल्कि सौदा कर रही है.

थाना प्रभारी शैलेष कुमार राय ने बताया, कि प्रेमी प्रेमिका के बीच का मामला है. युवती का आरोप है, कि इन दोनों की शादी 7 महीने पहले ही हो चुकी है. 3 महीने ससुराल में साथ रहने के बाद पति अपने घर चला आया है. बिहार के वैशाली जिले की महिला विकास मंच की अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ,वाराणसी की रीता गुप्ता और लवली सेठ के साथ युवती युवक के घर पहुंची थी. फिलहाल, झारखंड की युवती से तहरीर मिल गयी है.दोनों पक्षों को सामने बुलाकर मामले का हल निकाला जाएगा.

यह भी पढ़े-थाने में शुरू हुई लव स्टोरी; प्रेमी कांस्टेबल दे रहा था धोखा, फिर प्रेमिका ने उठाया ऐसा कदम... रात में ही लेने पड़े फेरे - Constable love marriage in Unnao

मिर्जापुर: कहते हैं ना प्यार अंधा होता है. प्यार में आदमी कुछ भी कर बैठता है. कुछ ऐसा ही मामला मिर्जापुर जनपद से सामने आया है. जिगना थाना क्षेत्र के एक युवक को झारखंड की युवती से फेसबुक पर प्यार हो गया. फिर क्या था, दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाई. मिर्जापुर का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने 440 किलोमीटर की यात्रा कर उसके घर झारखंड पहुंच गया. वहां पर मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.

इसके बाद युवक ससुराल में जमाई बनकर 3 महीने रहा. युवती को कुछ दिनों के लिए परिजनों से मिलकर आने की बात कहकर वह वापस अपने गांव लौट आया. इस दौरान युवक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. युवती का युवक से कोई संपर्क नहीं हुआ. चार महीने बीत गए, लोकिन युवक वापस नहीं आया. इसके बाद युवती सीधे युवक के घर पहुंच गई.

इसे भी पढ़े-हाई वोल्टेज ड्रामा; 3 बच्चों की मां बनी दुल्हन, ढोल-नगाड़े के साथ बारात लेकर पहुंची प्रेमी के घर, शादी की जिद पर अड़ी - Sonbhadra News

युवती के घर पहुंचते ही युवक पिछले दरवाजे से बाहर निकाल गया. 2 घंटे तक युवती घर के दरवाजे पर डटी रही. इसके बाद युवती ने पुलिस की मदद ली. पुलिस युवती को समझाबुझाकर थाने ले आई. पुलिस ने युवती से तहरीर लेकर इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है. तो, वही महिला विकास मंच की महिलाओं ने पुलिस पर भी बड़ा आरोप लगाया है. कहा है, कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, बल्कि सौदा कर रही है.

थाना प्रभारी शैलेष कुमार राय ने बताया, कि प्रेमी प्रेमिका के बीच का मामला है. युवती का आरोप है, कि इन दोनों की शादी 7 महीने पहले ही हो चुकी है. 3 महीने ससुराल में साथ रहने के बाद पति अपने घर चला आया है. बिहार के वैशाली जिले की महिला विकास मंच की अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ,वाराणसी की रीता गुप्ता और लवली सेठ के साथ युवती युवक के घर पहुंची थी. फिलहाल, झारखंड की युवती से तहरीर मिल गयी है.दोनों पक्षों को सामने बुलाकर मामले का हल निकाला जाएगा.

यह भी पढ़े-थाने में शुरू हुई लव स्टोरी; प्रेमी कांस्टेबल दे रहा था धोखा, फिर प्रेमिका ने उठाया ऐसा कदम... रात में ही लेने पड़े फेरे - Constable love marriage in Unnao

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.