मिर्जापुर: कहते हैं ना प्यार अंधा होता है. प्यार में आदमी कुछ भी कर बैठता है. कुछ ऐसा ही मामला मिर्जापुर जनपद से सामने आया है. जिगना थाना क्षेत्र के एक युवक को झारखंड की युवती से फेसबुक पर प्यार हो गया. फिर क्या था, दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाई. मिर्जापुर का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने 440 किलोमीटर की यात्रा कर उसके घर झारखंड पहुंच गया. वहां पर मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.
इसके बाद युवक ससुराल में जमाई बनकर 3 महीने रहा. युवती को कुछ दिनों के लिए परिजनों से मिलकर आने की बात कहकर वह वापस अपने गांव लौट आया. इस दौरान युवक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. युवती का युवक से कोई संपर्क नहीं हुआ. चार महीने बीत गए, लोकिन युवक वापस नहीं आया. इसके बाद युवती सीधे युवक के घर पहुंच गई.
युवती के घर पहुंचते ही युवक पिछले दरवाजे से बाहर निकाल गया. 2 घंटे तक युवती घर के दरवाजे पर डटी रही. इसके बाद युवती ने पुलिस की मदद ली. पुलिस युवती को समझाबुझाकर थाने ले आई. पुलिस ने युवती से तहरीर लेकर इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है. तो, वही महिला विकास मंच की महिलाओं ने पुलिस पर भी बड़ा आरोप लगाया है. कहा है, कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, बल्कि सौदा कर रही है.
थाना प्रभारी शैलेष कुमार राय ने बताया, कि प्रेमी प्रेमिका के बीच का मामला है. युवती का आरोप है, कि इन दोनों की शादी 7 महीने पहले ही हो चुकी है. 3 महीने ससुराल में साथ रहने के बाद पति अपने घर चला आया है. बिहार के वैशाली जिले की महिला विकास मंच की अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह ,वाराणसी की रीता गुप्ता और लवली सेठ के साथ युवती युवक के घर पहुंची थी. फिलहाल, झारखंड की युवती से तहरीर मिल गयी है.दोनों पक्षों को सामने बुलाकर मामले का हल निकाला जाएगा.