ETV Bharat / state

देखिए देवता जाबल और किल्बा नारायण का ये 'चमत्कारी' महामिलन, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे - devta Jabal and Kilba Narayan - DEVTA JABAL AND KILBA NARAYAN

किन्नौर जिला के किल्बा गांव में देवता जाबल नारायण रोहड़ू क्षेत्र के आसपास के धार्मिक दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उनका किल्बा गांव पहुंचने पर हजारों की संख्या मे लोगों ने भव्य स्वागत किया. बताया जा रहा है कि देवता जाबल नारायण का किल्बा गांव का यह दौरा कई वर्षों बाद हुआ है. जहां वो किल्बा देवता बद्री नारायण से मिले और इस मिलन को देखने के लिए जिला किन्नौर से हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हुई.

देवता जाबल और किल्बा नारायण का मिलन
देवता जाबल और किल्बा नारायण का मिलन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 6:52 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 8:15 PM IST

देवता जाबल और किल्बा नारायण का मिलन (ईटीवी भारत)

शिमला: हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है. यहां हर गांव और क्षेत्र के अपने-अपने आराध्य देव हैं. स्थानीय लोग इनमें चमत्कारी शक्तियां होने का दावा भी करते हैं. इसके साथ ही देवता गुर (पुजारी) के जरिए भविष्यवाणी भी करते हुए नजर आते हैं. गुर के जरिए की गई देवताओं की इस भविष्यवाणी पर लोगों का विश्वास अटूट है. आपदा, सूखा या अन्य विकट परिस्थितियों में लोग देवता के पास जाते हैं और समस्या का समाधान मांगते हैं. इसके बाद देवता गुर के जरिए भविष्यवाणी करते हैं.

देवता अपनी भविष्यवाणी में आने वाले साल में आपदाओं, सूखा, बाढ़, बारिश के बारे में लोगों को सचेत कर देते हैं. ये देवता अपने और दूसरे देवों के भ्रमण पर भी निकलते हैं और संबंधियों से भी मिलते हैं. ये देव मिलन अद्भुत होता है. इस दौरान चारों ओर हर्षोउल्लास होता है. इस दौरान कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही किन्नौर जिला के किल्बा गांव में देवता जाबल नारायण पहुंचे हैं. देवता जाबल नारायण रोहड़ू क्षेत्र में धार्मिक दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उनका किल्बा गांव पहुंचने पर हजारों की संख्या में लोगों ने भव्य स्वागत किया. बताया जा रहा है कि देवता जाबल नारायण का किल्बा गांव का यह दौरा कई वर्षों बाद हुआ है. जहां वो किल्बा देवता बद्री नारायण से मिले और इस मिलन को देखने के लिए जिला किन्नौर से हजारों की संख्या मे भीड़ एकत्रित हुई.

इस दौरान किल्बा गांव में अगले कुछ दिनों तक लोग खेतीबाड़ी के कार्यों को छोड़कर केवल मन्दिर प्रांगण में देवता बद्री नारायण और जाबल नारायण की पूजा अर्चना, अराधना के साथ किन्नौर के पारम्परिक लोकनृत्य करते हुए देवता जाबल के साथ आए लोगों की जमकर खातिरदारी करेंगे. इसके अलावा किल्बा गांव के ग्रामीण देवता जाबल नारायण से गांव में बरक्त और बारिश के लिए भी अर्जी लगाएंगे, क्योंकि जिले में लम्बे समय से सूखा पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: मनाली-लेह सड़क मार्ग इस जगह पर हुआ बंद, ये है वजह

देवता जाबल और किल्बा नारायण का मिलन (ईटीवी भारत)

शिमला: हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है. यहां हर गांव और क्षेत्र के अपने-अपने आराध्य देव हैं. स्थानीय लोग इनमें चमत्कारी शक्तियां होने का दावा भी करते हैं. इसके साथ ही देवता गुर (पुजारी) के जरिए भविष्यवाणी भी करते हुए नजर आते हैं. गुर के जरिए की गई देवताओं की इस भविष्यवाणी पर लोगों का विश्वास अटूट है. आपदा, सूखा या अन्य विकट परिस्थितियों में लोग देवता के पास जाते हैं और समस्या का समाधान मांगते हैं. इसके बाद देवता गुर के जरिए भविष्यवाणी करते हैं.

देवता अपनी भविष्यवाणी में आने वाले साल में आपदाओं, सूखा, बाढ़, बारिश के बारे में लोगों को सचेत कर देते हैं. ये देवता अपने और दूसरे देवों के भ्रमण पर भी निकलते हैं और संबंधियों से भी मिलते हैं. ये देव मिलन अद्भुत होता है. इस दौरान चारों ओर हर्षोउल्लास होता है. इस दौरान कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही किन्नौर जिला के किल्बा गांव में देवता जाबल नारायण पहुंचे हैं. देवता जाबल नारायण रोहड़ू क्षेत्र में धार्मिक दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उनका किल्बा गांव पहुंचने पर हजारों की संख्या में लोगों ने भव्य स्वागत किया. बताया जा रहा है कि देवता जाबल नारायण का किल्बा गांव का यह दौरा कई वर्षों बाद हुआ है. जहां वो किल्बा देवता बद्री नारायण से मिले और इस मिलन को देखने के लिए जिला किन्नौर से हजारों की संख्या मे भीड़ एकत्रित हुई.

इस दौरान किल्बा गांव में अगले कुछ दिनों तक लोग खेतीबाड़ी के कार्यों को छोड़कर केवल मन्दिर प्रांगण में देवता बद्री नारायण और जाबल नारायण की पूजा अर्चना, अराधना के साथ किन्नौर के पारम्परिक लोकनृत्य करते हुए देवता जाबल के साथ आए लोगों की जमकर खातिरदारी करेंगे. इसके अलावा किल्बा गांव के ग्रामीण देवता जाबल नारायण से गांव में बरक्त और बारिश के लिए भी अर्जी लगाएंगे, क्योंकि जिले में लम्बे समय से सूखा पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: मनाली-लेह सड़क मार्ग इस जगह पर हुआ बंद, ये है वजह

Last Updated : Jul 3, 2024, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.