बलरामपुर : यूपी के बलरामपुर जिले में पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग आग लगने की घटनाओं में एक मासूम बच्ची सहित दो की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. शुक्रवार को हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाग में शौच के लिए गई एक दलित किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. किशोरी का झुलसा हुआ शव मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अग्निकांड की घटना के बाद जिलाधिकारी ने प्रभावित गांव का दौरा किया औरबच्ची के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि सौंपी.
जानकारी के मुताबिक, हरैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम गांव के पास शीशम के बाग में शौच के लिए गई थी. एक घंटे तक जब किशोरी नहीं लौटी तो घर वाले उसकी तलाश करने लगे. तभी गांव वालों ने बताया कि शीशम के बाग में आग लगी हुई है. परिवार वालों ने बाग में जाकर देखा तो किशोरी का शव आग में झुलसा पड़ा था. उसकी मौत हो चुकी थी. बाग के चारों तरफ कटीले तार लगे हुए थे. बाग में लगी झाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने शनिवार को बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी तरफ तुलसीपुर तहसील के बेलीखुर्द गांव में कई मकान में आग लग गई. इस आग लगने की घटना में घर में सो रही 9 माह की मासूम बच्ची रीमा की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई. इसमें 77 बकरियां भी जलकर मर गईं. अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने प्रभावित गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने अग्निकांड में मृतक बच्ची रीमा के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि सौंपी. जिलाधिकारी ने अग्निकांड से प्रभावित अन्य पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए.