सहारनपुर: जिले के मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 28-04-2024 को वह बादशाही बाग नदी पर बन रहे पुल पर रखवाली कर रहा था. उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी. घर पर उसका पुत्र और पुत्री थे. रात में चार लोग उसके घर में घुसे और उसकी पुत्री को अपहरण के बाद पास के एक खंडहर मकान में ले गए. वहां उन्होंने उसके बेटी साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया. फिर उसको बेहोशी की हालत में छोड़कर कर फरार हो गए.
वहीं, अपनी बहन को घर में न पाकर पीड़ित के भाई ने शोर मचाया, जिसके बाद पास के लोग एकत्र हो गए. युवती की तलाश शुरू की गयी. गांव वालों को युवती बेहोशी की हालत में खंडहर में पड़ी मिली. युवती को घर लाकर इलाज कराया गया. गांव के लोगों ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इसलिए पीड़ित रिपोर्ट लिखाने थाने नहीं गई.
जब पीड़ित को गांव वालों से न्याय नहीं मिला, तो उसने थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अफजल, जावेद, फैजान और साबिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मिर्जापुर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Saharanpur में मदरसा छात्र की कुकर्म के बाद गला रेतकर हत्या, सोमवार की शाम से था लापता