ETV Bharat / state

'उसी के दरवाजे पर मरूंगी', नवादा में प्रेमिका ने प्रेमी की चौखट पर दी जान, आपत्तिजनक फोटो किया था वायरल - suicide IN Nawada - SUICIDE IN NAWADA

Suicide In Nawada:'मुझे मेरे प्रेमी के घर पहुंचा दो, मैं वहीं मरना चाहती हूं.' नवादा में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की चौखट पर जान दे दी. प्रेमी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रेमिका की आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी थी. जब लड़की आखिरी सांसें ले रही थी तो उसने अपने परिजनों को कहा कि मुझे मेरे प्रेमी के पास ले चलो.

प्रेमी के दरवाजे पर प्रेमिका ने की खुदकुशी
प्रेमी के दरवाजे पर प्रेमिका ने की खुदकुशी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 3, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 2:37 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में प्रेमी द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो वायरल किए जाने से आहत प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. नाबालिग प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका के साथ अपनी आपत्तिजनक फोटो वायरल की थी. इस बात से आहत होकर प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमिका ने उसके चौखट पर अपनी जान दे दी.

प्रेमी के घर के बाहर प्रेमिका ने दे दी जान: घटना जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की एक 17 साल की लड़की मंगलवार दोपहर को अपने प्रेमी के घर पहुंची. उसने प्रेमी के घर बाहर आत्महत्या कर ली. मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन डिप्रेशन में थी और जहर खाकर अपनी जान दे दी.

प्रेमी ने आपत्तिजनक फोटो किया था वायरल: घटनास्थल पर उपस्थित मृतका के भाई ने बताया कि मेरी 17 वर्षीय बहन वारिसलीगंज बाजार में सिलाई सीखने आती थी. कुछ दिनों पहले उतर बाजार के एक लड़के से हुई. तब से दोनों के बीच प्रेम -प्रसंग चल रहा था. एक सप्ताह पहले लड़की के घर वालों को इस प्रेम प्रसंग की भनक लग गई. तब प्रेमी प्रेमिका पर काफी दबाव बनाया गया और लड़की के घर वालों ने मिलने पर पाबंदी लगा दी.

"यह मामला पंचायत भी पहुंचा. पंचायत में दोनों को अलग रहने की बात कही गयी थी. आठ लड़कों ने बीती रात को बाइक से जाकर घर पर धमकी दी थी."- मृतका का भाई

'प्रेमी के घर ले चलो.. वहीं मरना चाहती हूं': पंचायत के द्वारा मिलने पर पाबंदी लगाए जाने से लड़के ने लड़की के ही फेसबुक अकाउंट से ही दोनों के आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिये थे. लड़के की इस करतूत से शर्मसार लड़की ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि जब लड़की को इलाज के लिए ले जाया जाने लगा तब बेहोशी की हालत में लड़की ने कहा कि मुझे मेरे प्रेमी के घर पहुंचा दो, मैं वहीं मरना चाहती हूं.

'परिजनों ने प्रेमी के घर के बाहर रखा शव': बाद में परिजनों ने लड़की को लड़के के वारिसलीगंज स्थित आवास पर ले गए. साथ ही घटना को लेकर थाने को भी सूचित कर दिया. इस बीच लड़की की मौत हो गई. दूसरी ओर आरोपी की मां ने बताया कि लड़की के शव को मेरे दरवाजा पर पहुंचा दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

थानाध्यक्ष का बयान: वहीं वारिसलीगंज थाना के थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

"परिजन मृतका के प्रेमी, उनके परिजन और साथियों को दोषी बता रहे हैं. अभी तक लिखित रूप से आवेदन नहीं मिला है. पुलिस इस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है."- रूपेश कुमार, थानाध्यक्ष, वारिसलीगंज थाना

यह भी पढ़ें-

प्रेम-प्रसंग में युवक की चढ़ाई बलि! प्रेमिका के घर वालों पर परिजनों का आरोप, दो आरोपी गिरफ्तार - Youth Sacrificed In Kaimur

प्रेमिका के घर पकड़ा गया प्रेमी, परिजनों ने कर दी पिटाई, काटा प्राइवेट पार्ट, हालत गंभी

नवादा: बिहार के नवादा में प्रेमी द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो वायरल किए जाने से आहत प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. नाबालिग प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका के साथ अपनी आपत्तिजनक फोटो वायरल की थी. इस बात से आहत होकर प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमिका ने उसके चौखट पर अपनी जान दे दी.

प्रेमी के घर के बाहर प्रेमिका ने दे दी जान: घटना जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की एक 17 साल की लड़की मंगलवार दोपहर को अपने प्रेमी के घर पहुंची. उसने प्रेमी के घर बाहर आत्महत्या कर ली. मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन डिप्रेशन में थी और जहर खाकर अपनी जान दे दी.

प्रेमी ने आपत्तिजनक फोटो किया था वायरल: घटनास्थल पर उपस्थित मृतका के भाई ने बताया कि मेरी 17 वर्षीय बहन वारिसलीगंज बाजार में सिलाई सीखने आती थी. कुछ दिनों पहले उतर बाजार के एक लड़के से हुई. तब से दोनों के बीच प्रेम -प्रसंग चल रहा था. एक सप्ताह पहले लड़की के घर वालों को इस प्रेम प्रसंग की भनक लग गई. तब प्रेमी प्रेमिका पर काफी दबाव बनाया गया और लड़की के घर वालों ने मिलने पर पाबंदी लगा दी.

"यह मामला पंचायत भी पहुंचा. पंचायत में दोनों को अलग रहने की बात कही गयी थी. आठ लड़कों ने बीती रात को बाइक से जाकर घर पर धमकी दी थी."- मृतका का भाई

'प्रेमी के घर ले चलो.. वहीं मरना चाहती हूं': पंचायत के द्वारा मिलने पर पाबंदी लगाए जाने से लड़के ने लड़की के ही फेसबुक अकाउंट से ही दोनों के आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिये थे. लड़के की इस करतूत से शर्मसार लड़की ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि जब लड़की को इलाज के लिए ले जाया जाने लगा तब बेहोशी की हालत में लड़की ने कहा कि मुझे मेरे प्रेमी के घर पहुंचा दो, मैं वहीं मरना चाहती हूं.

'परिजनों ने प्रेमी के घर के बाहर रखा शव': बाद में परिजनों ने लड़की को लड़के के वारिसलीगंज स्थित आवास पर ले गए. साथ ही घटना को लेकर थाने को भी सूचित कर दिया. इस बीच लड़की की मौत हो गई. दूसरी ओर आरोपी की मां ने बताया कि लड़की के शव को मेरे दरवाजा पर पहुंचा दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

थानाध्यक्ष का बयान: वहीं वारिसलीगंज थाना के थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

"परिजन मृतका के प्रेमी, उनके परिजन और साथियों को दोषी बता रहे हैं. अभी तक लिखित रूप से आवेदन नहीं मिला है. पुलिस इस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है."- रूपेश कुमार, थानाध्यक्ष, वारिसलीगंज थाना

यह भी पढ़ें-

प्रेम-प्रसंग में युवक की चढ़ाई बलि! प्रेमिका के घर वालों पर परिजनों का आरोप, दो आरोपी गिरफ्तार - Youth Sacrificed In Kaimur

प्रेमिका के घर पकड़ा गया प्रेमी, परिजनों ने कर दी पिटाई, काटा प्राइवेट पार्ट, हालत गंभी

Last Updated : Jul 3, 2024, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.