गुमलाः जिला में चैनपुर थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को शिकंजे में लिया है. वहीं शेष तीनों की तलाश की जा रही है.
शुक्रवार को पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाना पहुंचकर पांच युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने दो आरोपी को शिकंजे में ले लिया है. आरोपियों में एक युवक राहुल बाड़ा व दूसरा लड़का नाबालिग है. वहीं अन्य तीन आरोपी अमन टोप्पो, आकाश कुजूर और आनंद की धरपकड़ को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पीड़िता के द्वारा थाना में दिए आवेदन के अनुसार, पीड़िता 9वीं क्लास की छात्रा है. चैनपुर थाना क्षेत्र में एक किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करती है. 10 दिसंबर को एक युवक स्कूल पहुंचकर लड़की से मुलाकात के बहाने स्कूल के बाहर बुलाया और उसे फुसलाकर उसकी एक सहेली के साथ एक चार पहिया गाड़ी से अपने अन्य दोस्तों के साथ गुमला के एक होटल में आकाश का बर्थडे मनाने की बहाने ले गया.
जहां खाना के साथ-साथ युवक ने शराब पी और नाबालिग को भी शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद देर रात लौटकर एक गांव के घर में उसी नाबालिग के साथ दो अन्य युवक के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. दूसरे दिन बुधवार की सुबह युवकों द्वारा धमकी देने के बाद नाबालिग को छोड़ा गया.
अपने गांव लौटने के बाद पीड़िता ने डर के कारण तत्काल किसी से कुछ नहीं कहा. इसके बाद हिम्मत करके पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद पीड़िता अपनी माता के साथ शुक्रवार को थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई. इस संबंध में थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने बताया कि दो आरोपियों को शिकंजे में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं इस कांड में इस्तेमाल वाहन के साथ-साथ शेष तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस - MINOR GIRL RAPED IN PALAMU
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार - GANG RAPE IN GODDA
इसे भी पढे़ं- नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, शिकंजे में दो आरोपी - GANG RAPE