ETV Bharat / state

बाड़मेर में नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या, एक आरोपी हिरासत में - RAPE AND MURDER IN BARMER

बाड़मेर मे एक नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया.

नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या
नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2024, 10:27 PM IST

बाड़मेर : जिले में एक नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके एक युवक डिटेन कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार के मुताबिक नाबालिग के परिजनों ने मंगलवार शाम को दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है, जिस पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है, जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. इस मामले की जांच महिला एएसपी द्वारा की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि आरजीटी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात की यह घटना है.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

बहला फुसलाकर ले गया था आरोपी : परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि 16 वर्षीय बालिका परिवार के साथ सोमवार रात को घर पर सो रही थी. इस दौरान देर रात को एक युवक अपने दोस्त के साथ आया और नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. इसके बाद युवक ने नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना की भनक लगने पर परिजन मौके पर पहुंचे और नाबालिग को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बाड़मेर : जिले में एक नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके एक युवक डिटेन कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार के मुताबिक नाबालिग के परिजनों ने मंगलवार शाम को दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है, जिस पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है, जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. इस मामले की जांच महिला एएसपी द्वारा की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि आरजीटी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात की यह घटना है.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

बहला फुसलाकर ले गया था आरोपी : परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि 16 वर्षीय बालिका परिवार के साथ सोमवार रात को घर पर सो रही थी. इस दौरान देर रात को एक युवक अपने दोस्त के साथ आया और नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. इसके बाद युवक ने नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना की भनक लगने पर परिजन मौके पर पहुंचे और नाबालिग को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.