ऋषिकेश: शहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई एक नाबालिग ने सहेली पर अपने दोस्तों से दुष्कर्म कराने का आरोप लगाया है. नाबालिग घर नहीं लौटी तो मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने किसी तरह जांच पड़ताल कर नाबालिग को आरोपियों से छुड़ाया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों को षड्यंत्रकारी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद नाबालिग की सहेली समेत तीन आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.
ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 26 नवंबर को एक महिला ऋषिकेश कोतवाली पहुंची. जिसने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 25 नवम्बर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है. काफी तलाश करने के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चला. पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले में जांच की. 30 नवंबर को किसी तरह पुलिस ने नाबालिग को बरामद किया. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसकी सहेली और एक युवक उसे बहला फुसला कर अपने साथ एक होटल में ले गए.
जहां युवक और दूसरे अन्य युवक ने कमरे में उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.मामले में अग्रिम जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. विनोद कुमारने कहा कि जिस होटल में घटना हुई है, उस होटल की जांच और संचालक से पूछताछ की जाएगी. आखिरकार नाबालिग होटल के कमरे में कैसे गई. विवेचना में यदि होटल संचालक की लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
पढ़ें-