ETV Bharat / state

मोतीझील में दो दिन पहले मिली नाबालिग लड़की के शव की पहचान, मां ने जताई सामूहिक रेप के बाद हत्या की आशंका - Murder after rape in Motihari - MURDER AFTER RAPE IN MOTIHARI

minor girl Dead body found 'चार लोग मेरी बेटी को जबरन टेम्पू में बताया और घर छोड़ने की बात कहते हुए लेकर चले गये. उसके साथ सबने गलत काम किया, जिस कारण मेरी बेटी की मौत हो गई. उसकी मौत हो जाने के बाद उसके शव को नदी में फेंक दिया'...यह कहना है पिछले एक पखवारा से लापता नाबालिग लड़की की मां का. दो दिन पूर्व मोतीझील से उसका बरामद हुआ था. पढ़िये, विस्तार से क्या मामला है.

मोतिहारी में शव बरामद.
मोतिहारी में शव बरामद. (प्रतीकात्मक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 1, 2024, 11:07 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनरेगा पार्क के समीप 29 जून को मोतीझील से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ था. आज सोमवार को उस शव की पहचान हो गयी. परिजनों ने कपड़े से पहचान की. एक पखवाड़ा से लड़की घर से गायब थी. लड़की की मां ने स्थानीय थाना में बेटी के अपहरण होने की आशंका जताते हुए तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया था. अब शव मिलने के बाद लड़की की मां सामूहिक बालात्कार के बाद हत्या करने की आशंका जता रही है.

"मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान हो गई है. नगर थाना में मृतका के गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने लिखाई थी. इस मामले के अनुसंधान के क्रम में दो लोगों की पहचान की गई है. फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म के बारे में पता चलेगा. घटना की जांच की जा रही है."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी

क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुअरवा का रहने वाला एक दंपती ठेला पर फल और सब्जी बेचता है. 16 जून की रात लगभग साढ़े आठ बजे नगर थाना क्षेत्र से उनकी 14 वर्ष की नाबालिग लड़की घर से गायब हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी जब लड़की का कहीं पता नहीं चला, तो लड़की की मां ने नगर थाना में आवेदन देकर तीन नामजद और दो अज्ञात पर बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाया.

क्या हुआ था 16 जून की रात कोः मृतका की मां ने बताया कि 16 जून के रात चौक पर ठेला लगाये हुए थी. घर से बेटी का फोन आया. वह पैसे लेकर चौक पर नमकीन खरीदने गई थी. जहां एक लड़के से बात करने लगी. रात में लड़का और लड़की को बात करते देख स्थानीय लोगों ने उनसे नाम पता पूछा, तो उनदोनों ने कुछ नहीं बताया. उसके बाद कुछ लोगों ने दोनों को थप्पड़ मारा, तो दोनों वहां से भाग गए. बेटी भागकर एक घर में घुस गयी, जहां से चार लोग जबरन उसको टेम्पू में बैठाया और घर छोड़ने की बात कहते हुए लेकर चले गये.

दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपः मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उन सबने ही बेटी के साथ गलत काम किया. बेटी की मौत हो गई, उसके बाद शव को नदी में फेंक दिया. मृतका की मां ने अपनी नाबालिग बेटी की मौत को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. इधर पुलिस ने इस मामले में पूर्व में ही एक आरोपित को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा - Murder in Motihari

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनरेगा पार्क के समीप 29 जून को मोतीझील से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ था. आज सोमवार को उस शव की पहचान हो गयी. परिजनों ने कपड़े से पहचान की. एक पखवाड़ा से लड़की घर से गायब थी. लड़की की मां ने स्थानीय थाना में बेटी के अपहरण होने की आशंका जताते हुए तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया था. अब शव मिलने के बाद लड़की की मां सामूहिक बालात्कार के बाद हत्या करने की आशंका जता रही है.

"मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान हो गई है. नगर थाना में मृतका के गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने लिखाई थी. इस मामले के अनुसंधान के क्रम में दो लोगों की पहचान की गई है. फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म के बारे में पता चलेगा. घटना की जांच की जा रही है."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी

क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुअरवा का रहने वाला एक दंपती ठेला पर फल और सब्जी बेचता है. 16 जून की रात लगभग साढ़े आठ बजे नगर थाना क्षेत्र से उनकी 14 वर्ष की नाबालिग लड़की घर से गायब हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी जब लड़की का कहीं पता नहीं चला, तो लड़की की मां ने नगर थाना में आवेदन देकर तीन नामजद और दो अज्ञात पर बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाया.

क्या हुआ था 16 जून की रात कोः मृतका की मां ने बताया कि 16 जून के रात चौक पर ठेला लगाये हुए थी. घर से बेटी का फोन आया. वह पैसे लेकर चौक पर नमकीन खरीदने गई थी. जहां एक लड़के से बात करने लगी. रात में लड़का और लड़की को बात करते देख स्थानीय लोगों ने उनसे नाम पता पूछा, तो उनदोनों ने कुछ नहीं बताया. उसके बाद कुछ लोगों ने दोनों को थप्पड़ मारा, तो दोनों वहां से भाग गए. बेटी भागकर एक घर में घुस गयी, जहां से चार लोग जबरन उसको टेम्पू में बैठाया और घर छोड़ने की बात कहते हुए लेकर चले गये.

दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपः मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उन सबने ही बेटी के साथ गलत काम किया. बेटी की मौत हो गई, उसके बाद शव को नदी में फेंक दिया. मृतका की मां ने अपनी नाबालिग बेटी की मौत को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. इधर पुलिस ने इस मामले में पूर्व में ही एक आरोपित को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा - Murder in Motihari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.