बूंदी. जिले के नैनवा थाना क्षेत्र के गांव में टेंट का काम करते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई. नैनवा थाने के एएसआई शंकलाल लाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के जजावर गांव में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत हो गई. मृतक नाबालिग की पहचान भवानी शंकर पुत्र रामनाथ रैगर के रूप में हुई है.
एएसआई के अनुसार मृतक भवानी शंकर रैगर टेंट हाउस का काम कर रहा था. किसी निजी कार्यक्रम के दौरान लगे टेंट को खोलते समय टेंट का पाइप हाइटेंशन लाइन पर छू गया. जिससे करंट की चपेट में आने से नाबालिग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. देखते ही देखते मौके पर हाहाकार मच गया. मामले की सूचना नैनवा थाना पुलिस को दी जिसके बाद नैनवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया व शव कब्जे में लेकर नैनवा उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें: मातम में बदली शादी की खुशियां, करंट लगने से दूल्हे के भाई की मौत
उन्होंने बताया कि मृतक के पिता रामनाथ रैगर ने टेंट हाउस मालिक राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू के खिलाफ उनके नाबालिग बेटे को मना करने के बाद भी बहला फुसलाकर ले जाने व बिना सेफ्टी के टेंट का काम करवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को मामले की रिपोर्ट सौंपी है. वहीं पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया.