बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. उस वक्त लोगों की भीड़ खड़ा होकर तमाशा देखती रही लेकिन किसी ने नहीं कहा कि ऐसा क्यों कर रहे हो. सभी को यही लग रहा था कि गलती की है तो सजा मिलेगी. घटना बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा वॉर्ड नंबर पांच की है.
बेहोश होने तक पीटते रहाः दरअसल, नाबालिग लड़का पर आरोप है कि उसने महोगनी के पेड़ को तोड़े दिया. इससे आक्रोशित पेड़ के मालिक ने नाबालिक का हाथ पैर जंजीर से बांध दिया. उसके बाद उसकी लाठी-डंडे, लात-घूसे आदि से जमकर पिटाई की. तब तक पीटता रहा जब तक लड़का बेहोश नहीं हो गया. पूरे शरीर पर उससे चोट के निशान सबूत दे रहे हैं.
खड़ा होकर मजा लेते रहे लोगः इधर, जिस समय लड़के की पिटाई हो रही थी उस वक्त मौके पर लोगों की भीड़ मौजूद है. सभी खड़े होकर तमाशा देख रहे थे लेकिन किसी ने इस तरह की घटना करने से नहीं रोका. सभी खड़े होकर मजा ले रहे थे जैसे कोई मदारी का खेल चल रहा हो. कुछ लोग तो वीडियो बनाने में भी मशगुल दिखे. किसी तरह परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
5 के खिलाफ प्राथमिकीः पीड़ित के पिता ने बताया कि पति-पत्नी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. शनिवार को दोनों काम करने के लिए गए थे. इसी बीच उनके नाबालिग बेटे पर पड़ोसी ने महोगनी का पौधा तोड़ने का आरोप लगा हाथ पैर को जंजीर से बांध दिया. जंजीर में ताला भी लगा दिया था ताकि वह खोलकर भागे नहीं. पीड़िच पक्ष की ओर से 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
"बेटे को महोगनी का पेड़ तोड़े जानें के आरोप में हाथ-पैर में जंजीर डाल कर उसकी पिटाई की गई है. जानकारी मिलने के बाद बेटा को बचाने के लिए पहुंचे. उसकी हालत गंभीर हो गयी थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी." -पीड़ित का पिता
पुलिस ने पहुंचकर बचायी जानः परिजनों के अनुसार घटना 21 सितंबर की है. पुलिस को सूचना मिली कि बखरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़का के साथ मारपीट हो रही है गांव के कुछ लड़के-लड़किया और महिलाओं के द्वारा हाथ पैर जंजीर से बांध दिया गया और उसके साथ बेरहमी से पेश आ रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लड़का को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया और उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बखरी में भर्ती कराया.
"घटना सामने आने के बाद पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई. घटना में शामिल सभी आरोपी घर से फरार पाए गए हैं. मामले में बखरी थाना मे कांड दर्ज कर विधिसम्मत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है." -मनीष, बेगूसराय एसपी
यह भी पढ़ेंः 'घर से बुलाकर ले गया..पीटा और तेजाब से नहलाया' हत्या के बाद परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - murder in begusarai