ETV Bharat / state

ETV भारत से बोले मंत्री विश्वास सारंग, 'देश अब कांग्रेस मुक्त प्रशासन से चलेगा' - bjp engaged mission 29 in mp

Vishwas Sarang on Congress: मध्यप्रदेश के सहकारिता एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर चंबल अंचल में रहे. वे भिंड लोकसभा सीट पर राय शुमारी के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने न सिर्फ लोकसभा प्रत्याशी दावेदारों से चर्चा की बल्कि ईटीवी भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव से चर्चा में कांग्रेस पर निशाना साधा.

minister vishwas sarang visit bhind
विश्वास सारंग का कांग्रेस पर निशाना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 6:36 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 6:50 AM IST

विश्वास सारंग का कांग्रेस पर निशाना

भिंड। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही टिकट दावेदारों में होड़ लगी है. सांसद पूर्व सांसद से लेकर आम कार्यकर्ता तक इस चुनाव में टिकट की उम्मीद में टकटकी लगाये हैं. इन्हीं दावेदारों के संबंध में रायशुमारी के लिए बीजेपी ने अपने मंत्रियों को इन क्षेत्रों में भेजा है. भिंड जिले की जिम्मेदारी सहकारिता एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग को दी गई है जिसके चलते एक दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे थे. विश्वास सारंग की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के लिए रखा गया राय शुमारी और दावेदारी के इस संगठनात्मक कार्यक्रम में भिंड के साथ साथ दतिया जिले से भी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार भी पहुंचे और मंत्री सारंग को अपने बायोडाटा देते हुए टिकट मांगा.

कार्यकर्ताओं से करायी गुप्त वोटिंग

हालांकि भाजपा ने इस बार दावेदारों के लिए गुप्त वोटिंग का तरीका अपनाया है. जिसमें हर कार्यकर्ता के द्वारा पर्चियों पर 3 दावेदारों का नाम मांगे और पूरी प्रक्रिया को गोपनीय रखते हुए पूरा किया गया. इन्ही पर्चियों के आधार पर सबसे अधिक मत वाले उम्मीदवार को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है. bjp engaged mission 29 in mp

भाजपा में बूथ से राष्ट्रीय स्तर तक सभी कार्यकर्ता समान

इस विशेष बैठक को लेकर जब मंत्री से बातचीत की गई तो मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ''रायशुमारी के लिए वे यहाँ आये थे, ये पार्टी की संवेधानिक प्रक्रिया है जिसका भारतीय जनता पार्टी पालन करती है. शायद ये देश का एक मात्र राजनैतिक दल है जहां बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कार्यकर्ता का रोज़मर्रा के कार्यकलापों में इनवोलमेंट रहता है. आज कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा की है और सभी इस बात के लिए संकल्पित हैं कि आने वाले चुनाव में प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताना है.

Also Read:

ग्वालियर-चंबल लोकसभा में प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी तेज, प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर कसा तंज

MP की सभी लोकसभा सीटों पर BJP की रायशुमारी तेज, नए चेहरों पर फोकस, इन 6 सीटों पर बनी सहमति

लोकसभा चुनाव पर शाह का नारा, अजेय भाजपा, चुनाव में हर बूथ को करना है कांग्रेस मुक्त

सारंग ने कांग्रेस पर कसा तंज

वहीं, ईटीवी भारत संवाददाता ने वन टू वन चर्चा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कांग्रेस मुक्त बूथ वाले लक्ष्य को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, ''ये सही है निश्चित रूप से ये देश अब कांग्रेस मुक्त प्रशासन पर चलेगा और नये आयाम पर पहुंचेगा.'' दरअसल गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में आयोजित बैठक में अजेय भाजपा का नारा दिया था. उन्होंने कहा था कि जो एक सीट छिंदवाड़ा पिछले लोकसभा चुनाव में छूट गई थी इस बार उसे भी जीतना है.

विश्वास सारंग का कांग्रेस पर निशाना

भिंड। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही टिकट दावेदारों में होड़ लगी है. सांसद पूर्व सांसद से लेकर आम कार्यकर्ता तक इस चुनाव में टिकट की उम्मीद में टकटकी लगाये हैं. इन्हीं दावेदारों के संबंध में रायशुमारी के लिए बीजेपी ने अपने मंत्रियों को इन क्षेत्रों में भेजा है. भिंड जिले की जिम्मेदारी सहकारिता एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग को दी गई है जिसके चलते एक दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचे थे. विश्वास सारंग की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के लिए रखा गया राय शुमारी और दावेदारी के इस संगठनात्मक कार्यक्रम में भिंड के साथ साथ दतिया जिले से भी पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार भी पहुंचे और मंत्री सारंग को अपने बायोडाटा देते हुए टिकट मांगा.

कार्यकर्ताओं से करायी गुप्त वोटिंग

हालांकि भाजपा ने इस बार दावेदारों के लिए गुप्त वोटिंग का तरीका अपनाया है. जिसमें हर कार्यकर्ता के द्वारा पर्चियों पर 3 दावेदारों का नाम मांगे और पूरी प्रक्रिया को गोपनीय रखते हुए पूरा किया गया. इन्ही पर्चियों के आधार पर सबसे अधिक मत वाले उम्मीदवार को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है. bjp engaged mission 29 in mp

भाजपा में बूथ से राष्ट्रीय स्तर तक सभी कार्यकर्ता समान

इस विशेष बैठक को लेकर जब मंत्री से बातचीत की गई तो मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ''रायशुमारी के लिए वे यहाँ आये थे, ये पार्टी की संवेधानिक प्रक्रिया है जिसका भारतीय जनता पार्टी पालन करती है. शायद ये देश का एक मात्र राजनैतिक दल है जहां बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कार्यकर्ता का रोज़मर्रा के कार्यकलापों में इनवोलमेंट रहता है. आज कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा की है और सभी इस बात के लिए संकल्पित हैं कि आने वाले चुनाव में प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताना है.

Also Read:

ग्वालियर-चंबल लोकसभा में प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी तेज, प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर कसा तंज

MP की सभी लोकसभा सीटों पर BJP की रायशुमारी तेज, नए चेहरों पर फोकस, इन 6 सीटों पर बनी सहमति

लोकसभा चुनाव पर शाह का नारा, अजेय भाजपा, चुनाव में हर बूथ को करना है कांग्रेस मुक्त

सारंग ने कांग्रेस पर कसा तंज

वहीं, ईटीवी भारत संवाददाता ने वन टू वन चर्चा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कांग्रेस मुक्त बूथ वाले लक्ष्य को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, ''ये सही है निश्चित रूप से ये देश अब कांग्रेस मुक्त प्रशासन पर चलेगा और नये आयाम पर पहुंचेगा.'' दरअसल गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में आयोजित बैठक में अजेय भाजपा का नारा दिया था. उन्होंने कहा था कि जो एक सीट छिंदवाड़ा पिछले लोकसभा चुनाव में छूट गई थी इस बार उसे भी जीतना है.

Last Updated : Feb 28, 2024, 6:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.