ETV Bharat / state

अवैध काम करने वालों के खिलाफ होगी जांच, मंत्री टंकराम वर्मा का बड़ा बयान - Minister Tankaram Verma in Dhamtari - MINISTER TANKARAM VERMA IN DHAMTARI

धमतरी में विभागीय समीक्षा बैठक के बाद मंत्री टंकराम वर्मा ने दावा किया कि सभी विभागों में बेहतर काम चल रहा है. साथ ही जिले में अवैध कार्यों के खिलाफ जल्द से जल्द बड़ी कार्रवाई की बात कही.

Minister Tankaram Verma
मंत्री टंकराम वर्मा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 11:44 AM IST

धमतरी: जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने गुरुवार को जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक ली. करीब 2 घंटे तक चली बैठक में मंत्री ने सभी विभागों के कामों की समीक्षा की. साथ ही सरकार की योजनाओं का जमीनी हाल चाल जाना. धमतरी जिले में पूर्ण रूप से प्रतिबंध के बावजूद रेत के अवैध कारोबार पर मंत्री पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही.

मंत्री टंकराम वर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश: मंत्री बनने के बाद टंकराम वर्मा ने पहली बार अपने प्रभार क्षेत्र धमतरी में विभागीय समीक्षा बैठक ली है. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने 6 से 20 जुलाई तक आयोजित होने वाले राजस्व पखवाड़ा की समीक्षा की. राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. मंत्री ने कहा- आम आदमी राजस्व से जुड़ा होता है. नामांकन, सीमांकन के काम होते हैं. छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को भटकना ना पड़े, इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गई है. कार्य में परिवर्तन दिखाई देना चाहिए. बेवजह प्रकरणों को रोकने वाले अधिकारियों को नोटिस भिजवाए गए हैं.

धमतरी में विभागीय समीक्षा बैठक (ETV Bharat)

सभी विभागों का कामकाज सही से चल रहे हैं. जनता की सेवा के लिए हम यहां हैं. नकली खाद, बीज, दवाई इत्यादि के बिक्री पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसान सम्मान निधि की राशि पात्र किसान को मिले, अधिकारी यह सुनिश्चित करें. इसके अलावा जिले में अवैध उत्खनन, अवैध शराब, सटोरिया इत्यादि पर भी कार्रवाई की जा रही है. -टंकराम वर्मा, प्रभारी मंत्री, धमतरी

लोगों से की वृक्षारोपण की अपील: समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिए जिले में की गई व्यवस्था की जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने बारिश में होने वाली जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए "एक पेड़ मां के नाम" के तहत पौधा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. साथ ही मंत्री टंकराम वर्मा ने साफ किया कि सभी विभागों का काम ठीक से चल रहा है.अवैध कामों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भूपेश बघेल की सरकार ने ठग सरकार के रूप में काम किया: टंकराम वर्मा - Durg Lok Sabha Seat
बीजेपी ने कांग्रेस, भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट को ठहराया बलौदाबाजार में हुए हंगामे का जिम्मेदार - Balodabazar Violence
एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत, मंत्री ने स्कूली बच्चों को अभियान से जोड़ा - Ek ped maa ke naam in balodabazar

धमतरी: जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने गुरुवार को जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक ली. करीब 2 घंटे तक चली बैठक में मंत्री ने सभी विभागों के कामों की समीक्षा की. साथ ही सरकार की योजनाओं का जमीनी हाल चाल जाना. धमतरी जिले में पूर्ण रूप से प्रतिबंध के बावजूद रेत के अवैध कारोबार पर मंत्री पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही.

मंत्री टंकराम वर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश: मंत्री बनने के बाद टंकराम वर्मा ने पहली बार अपने प्रभार क्षेत्र धमतरी में विभागीय समीक्षा बैठक ली है. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने 6 से 20 जुलाई तक आयोजित होने वाले राजस्व पखवाड़ा की समीक्षा की. राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. मंत्री ने कहा- आम आदमी राजस्व से जुड़ा होता है. नामांकन, सीमांकन के काम होते हैं. छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को भटकना ना पड़े, इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गई है. कार्य में परिवर्तन दिखाई देना चाहिए. बेवजह प्रकरणों को रोकने वाले अधिकारियों को नोटिस भिजवाए गए हैं.

धमतरी में विभागीय समीक्षा बैठक (ETV Bharat)

सभी विभागों का कामकाज सही से चल रहे हैं. जनता की सेवा के लिए हम यहां हैं. नकली खाद, बीज, दवाई इत्यादि के बिक्री पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसान सम्मान निधि की राशि पात्र किसान को मिले, अधिकारी यह सुनिश्चित करें. इसके अलावा जिले में अवैध उत्खनन, अवैध शराब, सटोरिया इत्यादि पर भी कार्रवाई की जा रही है. -टंकराम वर्मा, प्रभारी मंत्री, धमतरी

लोगों से की वृक्षारोपण की अपील: समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिए जिले में की गई व्यवस्था की जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने बारिश में होने वाली जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए "एक पेड़ मां के नाम" के तहत पौधा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. साथ ही मंत्री टंकराम वर्मा ने साफ किया कि सभी विभागों का काम ठीक से चल रहा है.अवैध कामों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भूपेश बघेल की सरकार ने ठग सरकार के रूप में काम किया: टंकराम वर्मा - Durg Lok Sabha Seat
बीजेपी ने कांग्रेस, भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट को ठहराया बलौदाबाजार में हुए हंगामे का जिम्मेदार - Balodabazar Violence
एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत, मंत्री ने स्कूली बच्चों को अभियान से जोड़ा - Ek ped maa ke naam in balodabazar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.