डोईवाला: वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने रानी पोखरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रावास व अन्य कार्यों का शिलान्यास किया. इस मौके पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश में फायर सीजन में जंगलों में आग पर काबू पाना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती है.जंगलों में आगजनी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में फॉरेस्ट फायर मैनेजमेंट कमेटी बनाई गई है. जो वनों को आज से बचाने में अपनी सहभागिता निभाएगी.
वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पिछले दो सालों में जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं कम देखने को मिली हैं. पिछले दो सालों में मात्र 20 प्रतिशत आग की घटनाएं देखने को मिली हैं और उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से और जन सहभागिता से जंगलों में लगने वाली आग को कम किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि वन विभाग की ओर से ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम स्तर पर फॉरेस्ट फायर मैनेजमेंट कमेटी बनाई गई है, कहा कि जिन स्थानों पर अधिक आग की घटनाएं देखने को मिली हैं, उन जगहों को चिन्हित किया गया है.
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अभी तक 72 स्थानों को चिन्हित किया गया है. जहां पर कुछ सालों में अधिक आग की घटनाएं देखने को मिली हैं. साथ ही 72 कमेटियों का भी गठन कर दिया गया है और आगे पूरे प्रदेश में युवक मंगल दल, महिला मंगल दल को जोड़कर भी कमेटियों का गठन किया जा रहा है.
करोड़ों की लागत से बन रहा छात्रावास: डोईवाला के रानी पोखरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक की मांग लंबे समय से चल रही थी. पॉलिटेक्निक के निर्देशक आर पी गुप्ता ने बताया कि 18 करोड़ की लागत से कुछ दिन पहले बनी बिल्डिंग का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली उद्घाटन किया था और 7 करोड़ की लागत से छात्रावास बनाया जाएगा. जिसका शिलान्यास तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने किया है. छात्रावास के साथ-साथ पॉलिटेक्निक की बाउंड्री और इंटरनल रोड भी बनाई जाएगी.
पढ़ें-