पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाने और हाथ जोड़ने के वीडियो पर राजनीति तेज हो गई है. तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि "विश्व के सबसे लाचार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं." जिस पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने प्रतिक्रिया देते हुए सीएम के तारीफों के पुल बांध दिए हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार में सुशासन कायम करने वाला बताया है.
नीतीश कुमार ने जंगल राज से निकाला: संतोष सुमन ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या बोल रहे हैं यह वो नहीं जानते लेकिन इतना जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को जंगल राज से बाहर लेकर आए हैं. उन्होंने प्रदेश में सुशासन कायम किया है. आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपने जंगल राज को याद करें वह जनता को बरगलाने का काम ना करें. नीतीश कुमार सबको लेकर चलते हैं और उनका न्याय करने का, प्रशासन मैनेज करने का अलग तरीका है.
मीसा भारती को राजनीति सीखने की सलाह: मीसा भारती ने भी साफ तौर पर कहा है कि सीएम नीतीश कुमार को जिस तरह से अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ रहा है, कहीं न कहीं सरकार कोई और तो नहीं चला रहे है. इस बात पर पलटवार करते हुए संतोष सुमन ने कहा कि मीसा भारती एक सीट के लिए गिड़गिड़ा रही हैं, शासन में आने की कोशिश कर रही हैं और वो अब उल्टे सीधे बयान दे रही हैं. उन्हें राजनीति सीखने की जरूरत है.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगल राज से बाहर निकाला है और उन्होंने प्रदेश में सुशासन कायम किया है. तेजस्वी को अपना जंगल राज याद करना चाहिए. वह जनता को बरगलाने का काम ना करें. मीसा भारती भी उल्टे सीधे बयान दे रही हैं उन्हें राजनीति सीखनी चाहिए. "-संतोष कुमार सुमन, मंत्री, बिहार सरकार
बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर सोंतोष सुमन ने कहा कि एक बिहारी होने के नाते वो भी सरकार के सामने ये मांग करते हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष आर्थिक पैकेज की सख्त जरूरत है ताकि इसका विकास हो सके. केंद्र में एनडीए की सरकार है और इस बार बिहार को निश्चित रूप के बड़ा आर्थिक पैकेज मिलेगा, जिससे बिहार में महत्वपूर्ण काम होगा. वो रेलवे का क्षेत्र हो, सड़क या एयरपोर्ट सभी क्षेत्रों में काम होगा.