मेरठ/बागपतः कैबिनेट मंत्री संजय निषाद शनिवार को मेरठ दौरे पर पहुंचकर विकास भवन में प्रशासनिक अधिकारियों संग मत्स्य विभाग को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाई. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि ये लोग अर्थव्यवस्था चौपट करने वाले लोग हैं. राहुल गांधी को लेकर कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि एक दिन वे आतंकवादियों की भी तारीफ करने लगे.
अखिलेश यादव के हालिया बयान पर मंत्री ने कहा कि मठ और मंदिर को अपमानित करने का काम सिर्फ एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए करते हैं. अखिलेश यादव माफियाओं को अपने साथ रखते हैं और कोई मर जाए तो उसकी कब्र पर जाकर फ़ातिया पढ़ते हैं. मंगेश एनकाउंटर पर अखिलेश यादव लगातार प्रदेश की पुलिस को घेर रहे हैं सरकार पर भी कुछ आरोप लगा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर की लिस्ट देखी जाए तो यादव छठवें नंबर पर हैं और जातियां ऊपर हैं. वह एक जाति की राजनीति करते हैं. माफिया की कोई जाति नहीं होती. मंगेश अपराधी नहीं होता तो मुकदमे क्यों दर्ज होते. मंत्री ने कहा कि गोरखपुर में आंदोलन हो रहा था, उसमें एक अखिलेश निषाद नामक शख्स की पुलिस की गोली से जान गई थी, क्या उस वक़्त इनकी निषाद की मौत पर आवाज आई. प्रदेश में सपा के शासनकाल में अगर कोई भी निषाद थाने जाता था तो उनकी पिटाई होती थी.
संजय निषाद ने कहा कि राहुल गांधी देश की छवि खराब करने वाले हैं. विदेश में जाकर देश की छवि को धूमिल करते हैं. एक दिन ऐसा भी आ सकता है कि राहुल गांधी आतंकवादियों के साथ खड़े हो कर उनकी भी तारीफ करने लगे. संजय निषाद कहा कि सपा, बसपा कांग्रेस प्रदेश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने वाले लोग हैं. इन्होंने निर्धन गरीब और ख़ासकर निषाद समाज को उभरने नहीं दिया. उपचुनाव के सवाल पर संजय निषाद ने कहा कि पूरी तैयारी है, प्रभारी नियुक्त क़र दिए गये हैं, गठबंधन के सभी साथी मिलकर चुनाव लड़ाएंगे.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अब तो 18 फीट के एक बड़े पोंड बनाकर भी मछली पालन किया जा सकता है. विभाग की समीक्षा के दौरान कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें लोगों ने सरकारी योजना के तहत मछली पालन के लिए पैसा ले लिया और काम भी नहीं क़र रहे हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध 12 प्रतिशत के ब्याज के साथ वसूली की जाएगी. विकसित और अविकसित तालाब और अर्ध विकसित तालाब की सूचना मांगी है. विकसित तालाबों के पट्टे दिए जाएंगे, वहींं, अर्धविकसित तालाबों का मनरेगा से बजट दिलाकर उनका सुंदरीकरण कराकर वहां भी काम हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की एक सोच है कि तालाबों का सुंदरीकरण हो. उससे पैसे आएं जो कि ग्राम सभा को जाए. उसके लिए परियोजना बन रही है. मंत्री ने बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि ऐसे एक हजार तालाब मेरठ में हैं जो अविकसित हैं, उनके पीछे क्या वजह है ये भी सूचना मांगी गई है.
इसे भी पढ़ें-अब महिलाओं का भी मछली पालने पर मिलेगा अनुदान, मत्स्य विभाग ने शुरू की योजना