ETV Bharat / state

बलरामपुर दौरे पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, ग्रामीणों की समस्या सुलझाने के दिए निर्देश - Balrampur News

छत्तीसगढ़ सरकार में कृषि मंत्री रामविचार नेताम आज बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में वह शामिल हुए. इस दौरान मंत्री नेताम ने लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई. साथ ही आमजनों की समस्याओं और मांगों को सुनकर अधिकारियों को फौरन निराकरण करने के निर्देश दिए.

RAMVICHAR NETAM BALRAMPUR VISIT
बलरामपुर दौरे पर मंत्री रामविचार नेताम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2024, 8:36 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 8:50 PM IST

बलरामपुर : रामानुजगंज विधायक और कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम आज बुधवार को अपने गृह जिले बलरामपुर के दौरे पर पहुंचे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म जयंती के मौके पर फतेहपुर चितमा गांव में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए.

सैकड़ों ग्रामीणों को दिलाई भाजपा की सदस्यता : कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम आज जिले के डौरा मंडल अंतर्गत फतेहपुर चितमा बूथ पर पहुंचे. यहां उन्होंने सैकड़ों ग्रामीणों को भाजपा की सदस्यता दिलाई. ग्रामीणों की मांग पर मंत्री नेताम ने गांव में छठ घाट, रंगमंच भवन, दुर्गा मंडप प्रांगण का सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराने की घोषणा भी की.

बलरामपुर दौरे पर मंत्री रामविचार नेताम (ETV Bharat)

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की कल्पना को साकार करने के लिए उनके सिद्धांतों पर चलते हुए हमारी सरकार ने कई काम किया है. आज के दिन भारतीय जनता पार्टी विशेष दिन मानकर सदस्यता अभियान के लिए सभी का ड्यूटी लगाया गया है. हम सब जितने भी कार्यकर्ता हैं, सभी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. नए सदस्य बनाने के लिए आज के दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. : रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़

ग्रामीणों की समस्या सुलझाने दिए निर्देश : कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के चितमा गांव आने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण यहां पहुंचे. उन्होंने अपनी समस्याओं और मांगों को मंत्री के समक्ष रखा. मंत्री नेताम ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.

लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
शिक्षक मांगने जनदर्शन में पहुंचे आत्मानंद स्कूल के बच्चे, कहा - "हमारी पढ़ाई नहीं हो पाती, हमें टीचर चाहिए" - Teachers Shortage in korba
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest

बलरामपुर : रामानुजगंज विधायक और कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम आज बुधवार को अपने गृह जिले बलरामपुर के दौरे पर पहुंचे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म जयंती के मौके पर फतेहपुर चितमा गांव में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए.

सैकड़ों ग्रामीणों को दिलाई भाजपा की सदस्यता : कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम आज जिले के डौरा मंडल अंतर्गत फतेहपुर चितमा बूथ पर पहुंचे. यहां उन्होंने सैकड़ों ग्रामीणों को भाजपा की सदस्यता दिलाई. ग्रामीणों की मांग पर मंत्री नेताम ने गांव में छठ घाट, रंगमंच भवन, दुर्गा मंडप प्रांगण का सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराने की घोषणा भी की.

बलरामपुर दौरे पर मंत्री रामविचार नेताम (ETV Bharat)

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की कल्पना को साकार करने के लिए उनके सिद्धांतों पर चलते हुए हमारी सरकार ने कई काम किया है. आज के दिन भारतीय जनता पार्टी विशेष दिन मानकर सदस्यता अभियान के लिए सभी का ड्यूटी लगाया गया है. हम सब जितने भी कार्यकर्ता हैं, सभी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. नए सदस्य बनाने के लिए आज के दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. : रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़

ग्रामीणों की समस्या सुलझाने दिए निर्देश : कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के चितमा गांव आने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण यहां पहुंचे. उन्होंने अपनी समस्याओं और मांगों को मंत्री के समक्ष रखा. मंत्री नेताम ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.

लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
शिक्षक मांगने जनदर्शन में पहुंचे आत्मानंद स्कूल के बच्चे, कहा - "हमारी पढ़ाई नहीं हो पाती, हमें टीचर चाहिए" - Teachers Shortage in korba
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
Last Updated : Sep 25, 2024, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.