जमशेदपुरः मंत्री बनने के बाद घाटशिला विधायक रामदास सोरेन पहली बार शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने जमशेदपुर के सोनारी उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुझे जो पार्टी की ओर से जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि समय जरूर कम है, लेकिन मैं कम समय में भी ज्यादा से ज्यादा काम कर के दिखाऊंगा.
घुसपैठ को मुद्दा बनाने पर बीजेपी पर साधा निशाना
साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में झारखंडियों के मुद्दों की कमी नहीं है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आज कहां गया 1932 का खतियान और सरना धर्म कोड कहां लटका हुआ है.उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का कहना है कि संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है.
बीजेपी नेताओं से जवाब देने की मांग
मंत्री रामदास सोरेन ने सवालिया लहजे में कहा कि बीजेपी यह बताए कि घुसपैठ कहां नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं तीन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और कल ही भाजपा में शामिल हुए चंपाई सोरेन से इस संबंध में जवाब देने की मांग करता हूं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या धनबाद, बोकारो, रांची और जमशेदपुर में घुसपैठ नहीं है.
उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि जमशेदपुर में पहले 18 मौजा था. लेकिन आज कहां गायब हो गए 18 मौजा और 18 मौजा से 85 बस्ती कैसी बनी और उन बस्तियों में कौन रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या ये घुसपैठ नहीं है.उन्होंने कहा कि यह बीजेपी को नजर नहीं आ रहा है और ये उन्हें सिर्फ संथाल परगना में ही घुसपैठ दिख रहा है. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि इसका जवाब झामुमो देगा.
कोल्हान का एक-एक कार्यकर्ता टाइगर
वहीं एक सवाल के जवाब में मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि कोल्हान का एक-एक कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में टाइगर की भूमिका में रहेगा.उन्होंने चंपाई सोरेन के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि वो पार्टी के सीनियर नेता थे. इसलिए हमलोग उनका सम्मान करते थे. उन्होंने कहा कि उनके साथ हमलोगों ने काफी आंदोलन किया है और साथ जेल भी गए.
चंपाई सोरेन को जेएमएम में मिला था काफी सम्मान
वहीं उन्होंने चंपाई के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि झामुमो में उन्हें सम्मान नहीं मिला इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि किसी माननीय को सम्मान है तो वो सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा में ही है और पार्टी ने चंपाई को काफी सम्मान दिया था.
कोल्हान में और मजबूत हुए हम
उन्होंने चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर कहा कि उनके जाने से अब हम और मजबूत हुए हैं. क्योंकि कोल्हान क्षेत्र से एमपी जोबा मांझी हैं, कोल्हान से पहले से हमारे मंत्री थे दीपक बिरुआ और अब पूर्वी सिंहभूम से मुझे मंत्री बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कमी क्या है, अब तो और मजबूती के साथ हम कोल्हान क्षेत्र में काम करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो और महागठबंधन को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलाएंगे. पूरे कोल्हान की सीटों पर महागठबंधन और झामुमो का कब्जा होगा.उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा का सफाया तय है.
मंत्री रामदास सोरेन का जमशेदपुर में हुआ स्वागत
वहीं इसके पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के जमशेदपुर पहुंचने पर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान इचागढ़ विधायक सबिता महतो भी मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें-
रामदास सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह LIVE - Ramdas Soren swearing