जयपुर: राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ थाने में सोमवार को मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मानसरोवर एसीपी संजय शर्मा पर भड़क गए. उन्होंने फटकार लगाते हुए खरी-खोटी सुनाई. कांग्रेस ने मंत्री राज्यवर्धन सिंह का वीडियो शेयर कर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. यह पूरा मामला एक पैरा कमांडो के साथ शिप्रा पथ थाने में मारपीट के आरोपों से जुड़ा है.
मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार को दोपहर में जयपुर के शिप्रा पथ थाने पहुंचे, जहां बातचीत के दौरान मानसरोवर एसीपी संजय शर्मा पर भड़क गए. वहां मौजूद एक शख्स ने मंत्री के सामने आरोप लगाया कि उन्होंने (एसीपी) ने फोन पर गाली दी. एसीपी बीच में बोले तो मंत्री ने कहा कि आपको प्रोटोकॉल पता नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मेरे से बहस करना चाहते हैं. मैं धैर्य से बात कर रहा हूं और संजय शर्मा बहस करना चाहते हैं.
राजस्थान पुलिस और प्रदेश की क़ानून व्यवस्था का चेहरा उजागर करते हुए माननीय मंत्री @Ra_THORe जी ।#पर्ची_सरकार
— Jaswant Gurjar (@jaswantgurjar) August 12, 2024
@jaipur_police
@PoliceRajasthan pic.twitter.com/Qt4YzxEHdw
मंत्री ने कहा कि जब आपसे बात की जाए तो बोलिए, वर्ना चुपचाप खड़े रहिए. यहां खड़े नहीं रहना चाहते तो चले जाइए. आपने मैनर्स नहीं सीखे या वर्दी का कोई अलग रौब हो गया है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सेना में तैनात फौजी के कपड़े उतारकर मारपीट की गई है.
प्रदेश में आदर्श कानून-व्यवस्था बनाए रखना और जन सेवा व सुरक्षा हेतु हम सब संकल्पित हैं, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। pic.twitter.com/PUmh1keUs7
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 12, 2024
कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल : कांग्रेस महासचिव जसवंत सिंह गुर्जर ने मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का 42 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'राजस्थान पुलिस और प्रदेश की कानून-व्यवस्था का चेहरा उजागर करते मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़.'