ETV Bharat / state

'टाइगर जिंदा है' नीतीश के पोस्टर से गदगद दिखे प्रेम कुमार, बोले- 'हम इसका स्वागत करते हैं' - Nitish tiger zinda hai poster

Nitish Tiger Zinda Hai Poster: पटना में नीतीश कुमार का एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद लगाए गए इस पोस्टर में लिखा है टाइगर जिंदा है. इसको लेकर नीतीश के मंत्री प्रेम कुमार ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हम इस पोस्टर का स्वागत करते हैं.

नीतीश के पोस्टर का प्रेम कुमार ने किया स्वागत
नीतीश के पोस्टर का प्रेम कुमार ने किया स्वागत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 3:03 PM IST

मंत्री प्रेम कुमार (ETV Bharat)

पटना: बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार आज पटना जू में निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला किया. प्रेम कुमार ने कहा कि विपक्ष की जो मनसा थी वह क्लियर हो गयी है. एनडीए की सरकार बनने जा रही है.किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

'टाइगर जिंदा है' पोस्टर से प्रेम कुमार गदगद: प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पटना में टाइगर जिंदा है का नीतीश कुमार के पोस्टर को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि मैंने भी उस पोस्टर को देखा है. मुझे देखकर काफी खुशी मिली हुई है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 की विधानसभा चुनाव एनडीए लड़ेगी.

"नीतीश कुमार ने 2005 के बाद जो बिहार में बदलाव किया, विकास कार्य किया वह ऐतिहासिक पहल है. इसको नकारा नहीं जा सकता है. बिहार की जनता भली-भांति देख रही है, समझ रही है और काम को जनता जानती है. नीतीश कुमार बिहार को आगे बढ़ने का जो संकल्प लिया वह पूरा कर रहे हैं. इसलिए नीतीश कुमार का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. जब भी बिहार की बात होगी तो नीतीश कुमार का नाम लिया जाएगा."- प्रेम कुमार, वन पर्यावरण मंत्री, बिहार

2025 में सरकार बनाने का दावा: नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर के प्रेम कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार भी बहुत जल्द होगा और सभी दलों को मौका मिलेगा. एनडीए के नेतृत्व में हमारी सरकार अच्छा काम करेगी. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हमारी सरकार केंद्र में और बिहार में भी विकास का विजन बन चुकी है. विकास पर हमारी सरकार काम करेगी. जनता के उम्मीद पर खरी उतरेगी. जनता 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में भी एनडीए सरकार को अपना बहुमूल्य वोट देकर जीताने का काम करेगी.

इसे भी पढ़ें- 'टाइगर जिंदा है' पटना में लगे नीतीश कुमार के पोस्टर, आखिर इस संदेश के क्या हैं मायने? - Nitish Kumar Poster

मंत्री प्रेम कुमार (ETV Bharat)

पटना: बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार आज पटना जू में निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला किया. प्रेम कुमार ने कहा कि विपक्ष की जो मनसा थी वह क्लियर हो गयी है. एनडीए की सरकार बनने जा रही है.किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

'टाइगर जिंदा है' पोस्टर से प्रेम कुमार गदगद: प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पटना में टाइगर जिंदा है का नीतीश कुमार के पोस्टर को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि मैंने भी उस पोस्टर को देखा है. मुझे देखकर काफी खुशी मिली हुई है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 की विधानसभा चुनाव एनडीए लड़ेगी.

"नीतीश कुमार ने 2005 के बाद जो बिहार में बदलाव किया, विकास कार्य किया वह ऐतिहासिक पहल है. इसको नकारा नहीं जा सकता है. बिहार की जनता भली-भांति देख रही है, समझ रही है और काम को जनता जानती है. नीतीश कुमार बिहार को आगे बढ़ने का जो संकल्प लिया वह पूरा कर रहे हैं. इसलिए नीतीश कुमार का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. जब भी बिहार की बात होगी तो नीतीश कुमार का नाम लिया जाएगा."- प्रेम कुमार, वन पर्यावरण मंत्री, बिहार

2025 में सरकार बनाने का दावा: नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर के प्रेम कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार भी बहुत जल्द होगा और सभी दलों को मौका मिलेगा. एनडीए के नेतृत्व में हमारी सरकार अच्छा काम करेगी. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हमारी सरकार केंद्र में और बिहार में भी विकास का विजन बन चुकी है. विकास पर हमारी सरकार काम करेगी. जनता के उम्मीद पर खरी उतरेगी. जनता 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में भी एनडीए सरकार को अपना बहुमूल्य वोट देकर जीताने का काम करेगी.

इसे भी पढ़ें- 'टाइगर जिंदा है' पटना में लगे नीतीश कुमार के पोस्टर, आखिर इस संदेश के क्या हैं मायने? - Nitish Kumar Poster

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.