गया: बिहार के गया लोकसभा अंतर्गत 133 बूथ संख्या पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार वोट डालने पहुंचे. मंत्री डॉ प्रेम कुमार साइकिल से वोट डालने पहुंचे. प्रेम कुमार साइकिल से वोट डालने जब प्रेम कुमार जा रहे थे, तो लोगों के बीच कौतूहल का विषय था, क्योंकि लग्जरी वाहनों पर चलने वाले मंत्री जी साइकिल से चल रहे थे.
साइकिल से वोट डालने पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार: बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार साइकिल से वोट डालने पहुंचे थे. गया लोकसभा अंतर्गत गया शहर के स्वराजपुरी रोड में स्थित बूथ संख्या 133 पर वह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में आज चार सीटों के लिए मतदान हो रहा है और इन चारों सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है.
"बिहार में कमल खिलेगा. प्रथम फेज में होने वाले चारों लोकसभा सीट जीतेंगे. मोदी जी चाहते हैं कि प्रसन्न भारत हो. प्रसन्न दुनिया और बिहार हो. ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरे मंडरा रहे हैं. दुनिया खतरे में है. ऐसे में मोदी जी दुनिया को बचाने में लगे हुए हैं. उनके संदेश -सपने को पूरा करने के लिए मैं साइकिल चलाकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचा हूं."- डॉ. प्रेम कुमार, सहकारिता मंत्री, बिहार
स्वच्छ पर्यावरण का दिया संदेश: उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने का मकसद है कि पर्यावरण को लेकर लोगों में एक अच्छा संदेश जा सके. मोदी जी जो चाहते हैं, उसे पूरा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हमारा मानना है कि चारों एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में हवा है. पीएम मोदी ने सबका विकास किया है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी है कि गया के साथ ही पूरे बिहार और देश में इस बार अच्छी वोटिंग होगी.
इसे भी पढ़ें