ETV Bharat / state

नंदिनी राजभर हत्याकांड : कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने परिजनों से की मुलाकात, बोले- सपा के गुंडे दे रहे वारदात को अंजाम - Minister Omprakash Rajbhar

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Minister OP Rajbhar held a meeting) मंगलवार को बस्ती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 5:42 PM IST

मंत्री ओपी राजभर ने मीडिया से की बातचीत

बस्ती/संतकबीर नगर : जनपद में सुभासपा नेता नंदनी राजभर की हुई निर्मम हत्या के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपना स्वागत करवाने से मना करते हुए फूल माला पहनने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मृतका नंदनी राजभर के घर पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के कुछ गुंडे पूर्वांचल में घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नंदनी राजभर हमारे पार्टी की कार्यकर्ता थी. पुलिस प्रशासन लगा हुआ है. चार अपराधी जेल भेजे जा चुके हैं. शेष अपराधी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बेहतर तरीके से कम कर रही है.

'अफसर सपाई मानसिकता से कर रहे हैं कार्य' : इस दौरान मंत्री ओपी राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वांचल में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो गरीब परिवारों की जमीन का सौदा करवाता है और फिर उनकी जमीन लेने के लिए शराब और मुर्गा खिलाकर रजिस्ट्री करवा लेता है. इसके बाद जब गरीब परिवार पैसा मांगता है तो उनके साथ नंदनी राजभर जैसा अंजाम किया जाता है. राजभर ने कहा कि उनकी नेता नंदनी राजभर ऐसे लोगों के खिलाफ काम कर रही थी. ऐसे गिरोह के गुंडों ने उसकी हत्या कर दी. ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी सरकार में एक जाति विशेष के लोगों को ऐसा संरक्षण मिला कि वह आज भी माफियागिरी कर रहे हैं. प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकार कटिबंध है और ऐसे सपाई गुंडों से निपटने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन, अभी भी कुछ अफसर सपाई मानसिकता से कार्य कर रहे हैं.

'नागरिकता देने का है कानून' : ओमप्रकाश राजभर ने नागरिकता संशोधन कानून पर कहा कि यह कानून नागरिकता देने का है न कि किसी की नागरिकता छीनने का. उन्होंने कहा विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करने का रह गया है. वोट की राजनीति करने वाले विपक्ष के नेता सिर्फ मुस्लिम समुदाय को गुमराह करके उनका वोट लेने का काम करते हैं. नागरिकता संशोधन कानून से जनसंख्या अगर बढ़ती है तो भी यह कानून देशहित में है और उसे लागू होने देना चाहिए. विपक्ष मोदी और योगी सरकार के काम का विरोध कर रही है क्योंकि हमारी सरकार जनता के लिए काम कर रही है. कांग्रेस की सरकार जब सत्ता में थी तब उन्होंने क्यों नहीं इस कानून को लागू किया, उन्हें तो कोई रोक भी नहीं रहा था.

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पीला गमछा लेकर थाने में बेधड़क जाएं, क्योंकि यही रंग उनकी पहचान है और वह खुद कह रहे हैं कि हमारी पार्टी के नेता जब पीला गमछा लेकर थाने में जाएंगे तो दारोगा को लगेगा ओपी राजभर थाने में आया है. ओपी राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया कि वह कहीं भी जाएं अपनी पहचान ना छुपाएं हमारी अलग पहचान होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या, एसओ हटाए गए, जमीनी विवाद की जांच के आदेश

यह भी पढ़ें : नंदनी राजभर के चचेरे ससुर की रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश, कहीं हत्या की वजह यह तो नहीं?

मंत्री ओपी राजभर ने मीडिया से की बातचीत

बस्ती/संतकबीर नगर : जनपद में सुभासपा नेता नंदनी राजभर की हुई निर्मम हत्या के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपना स्वागत करवाने से मना करते हुए फूल माला पहनने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मृतका नंदनी राजभर के घर पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के कुछ गुंडे पूर्वांचल में घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नंदनी राजभर हमारे पार्टी की कार्यकर्ता थी. पुलिस प्रशासन लगा हुआ है. चार अपराधी जेल भेजे जा चुके हैं. शेष अपराधी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बेहतर तरीके से कम कर रही है.

'अफसर सपाई मानसिकता से कर रहे हैं कार्य' : इस दौरान मंत्री ओपी राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वांचल में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो गरीब परिवारों की जमीन का सौदा करवाता है और फिर उनकी जमीन लेने के लिए शराब और मुर्गा खिलाकर रजिस्ट्री करवा लेता है. इसके बाद जब गरीब परिवार पैसा मांगता है तो उनके साथ नंदनी राजभर जैसा अंजाम किया जाता है. राजभर ने कहा कि उनकी नेता नंदनी राजभर ऐसे लोगों के खिलाफ काम कर रही थी. ऐसे गिरोह के गुंडों ने उसकी हत्या कर दी. ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी सरकार में एक जाति विशेष के लोगों को ऐसा संरक्षण मिला कि वह आज भी माफियागिरी कर रहे हैं. प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकार कटिबंध है और ऐसे सपाई गुंडों से निपटने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन, अभी भी कुछ अफसर सपाई मानसिकता से कार्य कर रहे हैं.

'नागरिकता देने का है कानून' : ओमप्रकाश राजभर ने नागरिकता संशोधन कानून पर कहा कि यह कानून नागरिकता देने का है न कि किसी की नागरिकता छीनने का. उन्होंने कहा विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करने का रह गया है. वोट की राजनीति करने वाले विपक्ष के नेता सिर्फ मुस्लिम समुदाय को गुमराह करके उनका वोट लेने का काम करते हैं. नागरिकता संशोधन कानून से जनसंख्या अगर बढ़ती है तो भी यह कानून देशहित में है और उसे लागू होने देना चाहिए. विपक्ष मोदी और योगी सरकार के काम का विरोध कर रही है क्योंकि हमारी सरकार जनता के लिए काम कर रही है. कांग्रेस की सरकार जब सत्ता में थी तब उन्होंने क्यों नहीं इस कानून को लागू किया, उन्हें तो कोई रोक भी नहीं रहा था.

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पीला गमछा लेकर थाने में बेधड़क जाएं, क्योंकि यही रंग उनकी पहचान है और वह खुद कह रहे हैं कि हमारी पार्टी के नेता जब पीला गमछा लेकर थाने में जाएंगे तो दारोगा को लगेगा ओपी राजभर थाने में आया है. ओपी राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया कि वह कहीं भी जाएं अपनी पहचान ना छुपाएं हमारी अलग पहचान होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या, एसओ हटाए गए, जमीनी विवाद की जांच के आदेश

यह भी पढ़ें : नंदनी राजभर के चचेरे ससुर की रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश, कहीं हत्या की वजह यह तो नहीं?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.