ETV Bharat / state

'PM का एहसानमंद होना चाहिए, सम्मान चाहिए तो NDA में रहना होगा', पशुपति पारस को BJP की सलाह - Pashupati Paras resign

BJP On Pashupati Paras: पशुपति पारस के इस्तीफे पर बीजेपी विधायक व बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का आरोप लगाना सही नहीं है. पीएम मोदी ने पारस को काफी सम्मान दिया है. उनको प्रधानमंत्री का एहसानमंद होना चाहिए. पशुपति पारस को सम्मान चाहिए तो एनडीए में ही रहना होगा. परिवार के लोगों में आपस में तालमेल नहीं होगा तो हमारे नेता को ही तय करना होगा.

'PM का एहसानमंद होना चाहिए, सम्मान चाहिए तो NDA में रहना होगा', पशुपति पारस को BJP की सलाह
'PM का एहसानमंद होना चाहिए, सम्मान चाहिए तो NDA में रहना होगा', पशुपति पारस को BJP की सलाह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 3:06 PM IST

पशुपति पारस को BJP की सलाह

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. एनडीए में सीट का भी बंटवारा हो गया है. इसी बीच एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. पशुपति पारस ने इस्तीफा देते हुए कहा कि उनकी पार्टी के साथ एनडीए ने नाइंसाफी की है. इसपर बीजेपी ने पशुपति पारस को जवाब दिया है.

'पारस को नरेंद्र मोदी का एहसानमंद होना चाहिए':लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने मंगलवार को विभाग का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कटाक्ष करते हुए कहा कि पशुपति पारस को नरेंद्र मोदी का एहसानमंद होना चाहिए. नरेंद्र मोदी की बदौलत ही पशुपति पारस सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री बन पाए. भारतीय जनता पार्टी और माननीय प्रधानमंत्री ने उनको काफी सम्मान दिया है.

"कम ही लोगों को इस तरह का सौभाग्य प्राप्त होता है जो उनको प्राप्त हुआ है. बाकी आगे फैसला लेना उनका काम है. मुझे लगता है कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. उनको सम्मान पाना है तो निश्चित रूप से एनडीए में सम्मान मिलेगा और उनको एनडीए में ही रहना होगा."- नीरज कुमार बबलू पीएचईडी मंत्री, बिहार

'परिवार में ही तालमेल नहीं तो..': मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि सीट का शेयरिंग का मामला था उनके परिवार के लोग पार्टी चला रहे थे. पहले पार्टी आदरणीय रामविलास जी से चलता था अब उनके भाई हैं और चिराग जी परिवार के सदस्य हैं. उन लोगों को पहले अपने पार्टी के अंदरूनी मामला को सलटाना चाहिए. अगर आपस में तालमेल नहीं होता है तो फिर बाकी हमारे नेता तय करेंगे, आगे क्या होना चाहिए.

नीरज कुमार बबलू ने संभाला विभाग का चार्ज: पीएचईडी विभाग की कुर्सी संभालने के साथ ही उन्होंने कहा कि यह डिपार्टमेंट आम जनों के लिए महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नल का जल योजना प्रभावकारी योजना है. इसका फायदा भी लोगों को मिल रहा है .कई बार इसको लेकर लोगों को नाराजगी भी रही है. कई बार चर्चा में ही विभाग रहने का काम किया है. मेरा प्रयास होगा कि 6 महीने के अंदर डिपार्टमेंट के जवाबदेही को खत्म करें जो बदनामी हुई है उसको खत्म करें.

नल का जल योजना पर नीरज बबलू: आगे उन्होंने कहा कि देखिए हम पिछले 18 से 19 साल से विधानसभा के सदस्य हैं. जब भी विधानसभा में हम बैठते हैं क्वेश्चन आवर में विरोधी सवाल उठाया करते हैं कि नल जल के पानी में पीएचईडी में गड़बड़ी है. इतना ज्यादा गड़बड़ी हो जाता था कि पक्ष विपक्ष दोनों मिलकर के इस डिपार्टमेंट पर हमला किया करते थे, हमारा प्रयास रहेगा कि हंगामा खत्म हो और काम सही से हो.

ये भी पढ़ें-

चिराग पासवान बोले- 'हाजीपुर से मैं खुद लडूंगा चुनाव, चाचा और प्रिंस परिस्थिति के लिए खुद जिम्मेदार'

Wait And Watch करते रह गए चाचा, भतीजा ले उड़े 5 सीट, हाजीपुर भी हाथ से गया, अब क्या करेगी RLJP?

महागठबंधन के साथ जाएंगे पशुपति पारस? RJD ने दिया जवाब

पशुपति पारस को BJP की सलाह

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. एनडीए में सीट का भी बंटवारा हो गया है. इसी बीच एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. पशुपति पारस ने इस्तीफा देते हुए कहा कि उनकी पार्टी के साथ एनडीए ने नाइंसाफी की है. इसपर बीजेपी ने पशुपति पारस को जवाब दिया है.

'पारस को नरेंद्र मोदी का एहसानमंद होना चाहिए':लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने मंगलवार को विभाग का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कटाक्ष करते हुए कहा कि पशुपति पारस को नरेंद्र मोदी का एहसानमंद होना चाहिए. नरेंद्र मोदी की बदौलत ही पशुपति पारस सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री बन पाए. भारतीय जनता पार्टी और माननीय प्रधानमंत्री ने उनको काफी सम्मान दिया है.

"कम ही लोगों को इस तरह का सौभाग्य प्राप्त होता है जो उनको प्राप्त हुआ है. बाकी आगे फैसला लेना उनका काम है. मुझे लगता है कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. उनको सम्मान पाना है तो निश्चित रूप से एनडीए में सम्मान मिलेगा और उनको एनडीए में ही रहना होगा."- नीरज कुमार बबलू पीएचईडी मंत्री, बिहार

'परिवार में ही तालमेल नहीं तो..': मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि सीट का शेयरिंग का मामला था उनके परिवार के लोग पार्टी चला रहे थे. पहले पार्टी आदरणीय रामविलास जी से चलता था अब उनके भाई हैं और चिराग जी परिवार के सदस्य हैं. उन लोगों को पहले अपने पार्टी के अंदरूनी मामला को सलटाना चाहिए. अगर आपस में तालमेल नहीं होता है तो फिर बाकी हमारे नेता तय करेंगे, आगे क्या होना चाहिए.

नीरज कुमार बबलू ने संभाला विभाग का चार्ज: पीएचईडी विभाग की कुर्सी संभालने के साथ ही उन्होंने कहा कि यह डिपार्टमेंट आम जनों के लिए महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नल का जल योजना प्रभावकारी योजना है. इसका फायदा भी लोगों को मिल रहा है .कई बार इसको लेकर लोगों को नाराजगी भी रही है. कई बार चर्चा में ही विभाग रहने का काम किया है. मेरा प्रयास होगा कि 6 महीने के अंदर डिपार्टमेंट के जवाबदेही को खत्म करें जो बदनामी हुई है उसको खत्म करें.

नल का जल योजना पर नीरज बबलू: आगे उन्होंने कहा कि देखिए हम पिछले 18 से 19 साल से विधानसभा के सदस्य हैं. जब भी विधानसभा में हम बैठते हैं क्वेश्चन आवर में विरोधी सवाल उठाया करते हैं कि नल जल के पानी में पीएचईडी में गड़बड़ी है. इतना ज्यादा गड़बड़ी हो जाता था कि पक्ष विपक्ष दोनों मिलकर के इस डिपार्टमेंट पर हमला किया करते थे, हमारा प्रयास रहेगा कि हंगामा खत्म हो और काम सही से हो.

ये भी पढ़ें-

चिराग पासवान बोले- 'हाजीपुर से मैं खुद लडूंगा चुनाव, चाचा और प्रिंस परिस्थिति के लिए खुद जिम्मेदार'

Wait And Watch करते रह गए चाचा, भतीजा ले उड़े 5 सीट, हाजीपुर भी हाथ से गया, अब क्या करेगी RLJP?

महागठबंधन के साथ जाएंगे पशुपति पारस? RJD ने दिया जवाब

Last Updated : Mar 19, 2024, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.