पटना: पूर्णिया सीट को लेकर महागठबंधन में अभी भी पेंच फंसा हुआ है. निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पप्पू यादव मैदान में उतरने को तैयार हैं. उसको लेकर अब बिहार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि पप्पू यादव की करतूत दुनिया जानती है और यही कारण है कि पप्पू यादव को शुरू से ही राष्ट्रीय जनता दल में कहीं जगह नहीं मिली. तेजस्वी यादव चाहते थे कि उनकी (पप्पू यादव) राजनीति खत्म हो जाए.
'पप्पू की राजनीति खत्म करना चाहते हैं तेजस्वी': नीरज कुमार बबलू ने कहा कि पप्पू यादव पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने जानबुझ कर वहां से बीमा भारती को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतार दिया है. निश्चित तौर पर तेजस्वी यादव, पप्पू यादव की राजनीति को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं, यह साफ-साफ दिख रहा है और यही कारण है कि वहां घमासान मचा हुआ है.
'पप्पू यादव को उनकी करनी का फल मिला है. कभी कांग्रेस तो कभी आरजेडी पर हमला करते थे और चुनाव से पहले कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर लिए. वहां भी टिकट का अभाव हो गया है. तेजस्वी ने पप्पू की राजनीति को खत्म करने का मन बना लिया है. पप्पू यादव डगरा का बैंगन बन गए हैं.'- नीरज कुमार बबलू, मंत्री, बिहार सरकार
'प्रणाम पूर्णिया कार्यक्रम से नहीं मिलेगा वोट': नीरज कुमार बबलू ने कहा कि पप्पू यादव पहले से ही प्रणाम पूर्णिया प्रणाम पूर्णिया कर रहे हैं. पूर्णिया की जनता के लिए उन्होंने किया क्या है? अगर वह चाहते हैं तो वह लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन पूर्णिया की जनता को उन्होंने लूटा है यह बात भी सच है. अब एक बार उन्हें भी यहां भाग्य आजमा लेना चाहिए तब उन्हें पता चलेगा कि कितने लोग उनका साथ देने वाले हैं. सिर्फ प्रचार प्रसार करने से और प्रणाम पूर्णिया कार्यक्रम चलाने से ही वोट नहीं मिलता है.
इसे भी पढ़ें-